India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Goverment: हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जनता और विधायकों के समर्थन में एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, विकास मंत्री मनोहर लाल की परंम्पराओं को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी अब हर बुधवार शाम चार से छह बजे तक विधायकों से मुलाकात किया करेंगे। उनका विधयाकों से मिलने का उद्देश्य उनसे उनकी समस्याएं जानना होगा। विधायकों से मुलाकात के पीछे मुख्यमंत्री की सोच है कि उन्हें ना केवल हर एक राज्य का निचले स्तर पर फीडबैक मिल सकेगा। बल्कि इससे उनके और उनके विधायकों के बीच संबंध भी अच्छे होंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, मुख्यमंत्री की विधायकों से मिलने का असल उद्देश्य ये है कि उनकी और उनके इलाकों की समस्याएं जानी जा सकें।विधायकों की समस्याओं के समाधान के साथ उनके काम भी कर सकेंगे। ख़ास बात ये है कि, मुख्यमंत्री और विधायकों के बीच होने वाली इस मुलाकात के दौरान अधिकतर वरिष्ठ अधिकारी अलग कमरे में मौजूद रहेंगे, ताकि उन्हें मौके पर ही जरूरी निर्देश दिए जा सकें। और वक्त से पहले समस्याओं का समाधान निकाला जा सके।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, मुख्यमंत्री इस समय राज्य को लेकर काफी एक्टिव हैं। उनके कार्यों की देशभर में सरहाना भी हो रही है। वहीं मुख्यमंत्री ने बुधवार शाम को चार से छह बजे तक विधायकों से वन-टू-वन मुलाकात की और उनसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए जानकारी हासिल की। विधायकों ने मुख्यमंत्री को अपने कामों में आ रही बाधाओं तथा अधिकारियों द्वारा सहयोग नहीं किए जाने की जानकारी दी।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Honeytrap Case News Twist : पानीपत में चौंकाने वाला…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : साल की अंतिम सोमवती अमावस्या 30 दिसंबर…
नामांकन भरने से पहले मीरी-पीरी के मालिक श्री गुरु हरगोबिंद साहिब के चरणों में की…
गांव चौटाला के स्टेडियम में अंतिम रसम पगड़ी आएंगे पीएम : आदित्य चौटाला India News…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hyena Seen In Panipat : मडलौडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत…
9 सीटों पर योग्य उम्मीदवारों को करेंगे समर्थन India News Haryana (इंडिया न्यूज), HSGMC Elections…