होम / Model Divya Murder Case : 11वें दिन नहर से बरामद हुआ मॉडल दिव्या का शव

Model Divya Murder Case : 11वें दिन नहर से बरामद हुआ मॉडल दिव्या का शव

BY: • LAST UPDATED : January 13, 2024

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज), Model Divya Murder Case, चंडीगढ़ : गुरुग्राम में कत्ल की गई गैंगस्टर की मॉडल गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा के शव को पुलिस ने फतेहाबाद के टोहाना से बरामद किया है। दिव्या की डेडबॉडी लेकर जाने वाले बलराज गिल की कोलकाता से गिरफ्तारी के बाद इसका सुराग मिला था। डेडबॉडी की पुष्टि के लिए परिवार को पहचान के लिए बुलाया गया है। गुरुग्राम के एसीपी क्राइम वरूण दहिया ने दिव्या की बॉडी मिलने की पुष्टि की है। दिव्या के कत्ल के 11वें दिन यह डेडबॉडी मिली है।

आरोपी बलराज को 3 दिन का रिमांड

वहीं इससे पहले बलराज गिल ने कहा था कि उसने रवि बंगा के साथ दिव्या की लाश को पंजाब में पटियाला के पास भाखड़ा नहर में फेंका था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि लाश बहकर यहां आ गई होगी। बलराज को 3 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गुरुग्राम लाया जा रहा है।

कोलकाता पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में बलराज गिल ने खुलासा किया कि 2 जनवरी रात वह रवि बंगा के साथ गुरुग्राम से दिव्या पाहुजा की लाश को BMW कार में लेकर रवाना हुए थे। इसके बाद दोनों ने पटियाला-संगरूर के बीच में पड़ने वाली भाखड़ा नहर में उसके शव को फेंक दिया। शव को ठिकाने लगाने के बाद बलराज और रवि ने वापस पटियाला आकर बस स्टैंड की पार्किंग में BMW कार को छोड़ दिया।

लुक आउट सर्कुलर जारी होने के बाद दबोचा

बता दें कि 11 जनवरी को दिव्या हत्याकांड में आरोपी बलराज गिल और रवि बंगा के विदेश भागने की संभावना के बीच गुरुग्राम पुलिस की तरफ से दोनों का लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी कराया गया था। अगले ही दिन 12 जनवरी को एयरपोर्ट पुलिस ने बलराज गिल को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद गुरुग्राम पुलिस बलराज गिल को लेने कोलकाता पहुंची। पुलिस ने कोर्ट से बलराज को 3 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लिया है।

मालूम रहे कि गुरुग्राम के बलदेव नगर निवासी दिव्या पाहुजा (27) की 2 जनवरी को होटल सिटी पॉइंट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या होटल मालिक अभिजीत सिंह ने की थी। दिव्या उसके साथ 3 माह से लिव-इन-रिलेशन में थी। हत्याकांड से एक दिन पहले 1 जनवरी को अभिजीत सिंह, दिव्या पाहुजा और बलराज गिल तीनों होटल सिटी पॉइंट पहुंचे थे। होटल के रिस्पेशन पर लगे CCTV में तीनों नजर आए थे। वारदात के बाद मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह ने ही अपने दोस्त बलराज गिल और रवि बंगा को लाश को ठिकाने लगाने के लिए 10 लाख रुपए देकर अपनी BMW कार में भेजा था।

यह भी पढ़ें : Delhi Excise Policy Case : ED ने केजरीवाल को चौथा समन जारी किया, 18 जनवरी को पेश होने को कहा

यह भी पढ़ें : Head Constable Arrest : झज्जर में दो लाख की रिश्वत लेता हेड कांस्टेबल दबोचा

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Smack Smuggling Case में आरोपी सप्लायर गिरफ्तार, नशा तस्करी कर शॉर्टकट तरीके से मोटा पैसा कमाने की चाहता था आरोपी
AAP State President Sushil Gupta ने कहा -हरियाणा में निगम चुनाव सिंबल पर लड़ेगी  ‘आप’, कार्यकर्ताओं में जोश, गुप्ता ने बीजेपी-कांग्रेस पर साधा निशाना 
Shri Dashrath Mahadev Dham Jalmana : प्राचीन तीर्थ स्थल श्री दशरथ महादेव धाम जलमाना को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की मांग, जानें मंदिर का इतिहास और उसके पीछे की कहानी
MLA Ramkumar Gautam ने कांग्रेस और जजपा पार्टी पर साधा निशाना, कहा – धीरे-धीरे हरियाणा से विलुप्त हो जाएगी कांग्रेस, जजपा का वजूद ही ख़त्म  
Krishna Lal Panwar ने मस्जिद के वार्षिक समारोह में की शिरकत, कहा -भाजपा सरकार हर बिरादरी व धर्म का समान भावना से कर रही विकास
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT