27 हजार करोड़ रुपए की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के भी गवाह बनेंगे पीएम मोदी
इंडिया, मंडी मंडी।
Modi Himachal Visit Today छोटी काशी के नाम से मशहूर हिमाचल प्रदेश का मंडी नगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिनंदन व स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार के चार वर्ष पूरा होने के मौके पर सोमवार को मंडी में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री 11281 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री करीब 27 हजार करोड़ रुपए के औद्योगिक निवेश की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में भी हिस्सा लेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के मंडी आगमन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और पूरे मंडी नगर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। प्रधानमंत्री की रैली के दौरान दो हजार से अधिक पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाले हुए हैं। वहीं, पीएम मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने भी अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है। राज्य के विभिन्न हिस्सों से लोगों को मंडी रैली स्थल तक पहुंचाने के लिए निजी बसों के अलावा बड़ी संख्या में एचआरटीसी की बसों का भी प्रबंध किया है। रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा के सभी विधायकों, मंत्रियों और अन्य पदाधिकारियों व नेताओं को अपने-अपने क्षेत्र से निर्धारित संख्या में लोगों को रैली में पहुंचाने की जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
उधर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोमवार को यहां भव्य कार्यक्रम होने वाला है और इस दौरान दूसरी ग्राऊंड ब्रेकिंग 27 हजार करोड़ रुपए की होगी। इसके अलावा वह 11281 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे और अब से पहले विकास परियोजनाओं को इतने बड़े उद्घाटन और शिलान्यास एक साथ कभी नहीं हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को 11,281 करोड़ रुपए लागत की विकास परियोजनाओं को हिमाचल को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री शिमला जिले में पब्बर नदी पर 2081.60 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 111 मेगावाट क्षमता की सावड़ा-कुड्डू पन बिजली परियोजना को प्रदेशवासियों को समर्पित करेंगे। इसके अलावा वह सिरमौर जिले की गिरी नदी पर लगभग 6700 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली रेणुकाजी बांध परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री 688 करोड़ रुपए से बनने वाली 66 मेगावाट क्षमता की धौलासिद्ध पन बिजली परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री 210 मेगावाट क्षमता की लूहरी-स्टेज-1 पन बिजली परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे। यह परियोजना शिमला व कुल्लू जिले में बननी है।
प्रधानमंत्री मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए भले ही जयराम ठाकुर सरकार ने एड़ी-चोटी का जोर लगाया है, लेकिन इस कार्यक्रम में मौसम बाधा न बने, इसके लिए सरकार देवी-देवताओं की भी शरण में गई है। मौसम के बिगड़े मिजाज को देखते हुए सरकारी अमले ने स्थानीय देवी-देवताओं से मौसम साफ रखने की गुहार लगाई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने देव कमरूनाग को नमन किया है और छोटी काशी के सभी देवी देवताओं को याद किया है और उनके आशीर्वाद से मौसम साफ रहेगा।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad News : कोर्ट में पेशी के लिए ले गए एक…
लोक निर्माण मंत्री ने कष्ट निवारण समिति की बैठक में 13 मामलों सुनवाई की India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala Death : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra Crime News : अज्ञात महिला चोरों द्वारा स्कूटी की डिग्गी…
हरियाणा की राजनीति से एक अच्छे सेवक को खोया ओपी चौटाला ने हरियाणा की राजनीति…
प्रदेश के 10 स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस डिग्री में रिकॉर्ड ऊना व भरमौर का…