प्रधानमंत्री ने हिमाचल के किसानों को सराहा
इंडिया न्यूज, मंडी।
Modi Himachal Visit Update हिमाचल दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलिकॉप्टर सोमवार को 11:30 बजे कांगणीधार हेलीपैड पर उतरा। पीएम के हिमाचल की धरती पर पहुंचते ही छोटी काशी पूरी तरह से वाद्ययंत्रों से गूंज उठी। इस दौरान मुख्यममंत्री जयराम ठाकुर ने पीएम का भव्य स्वागत किया। बता दें कि इस दौराप 2,000 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं। मंच पर पहुंचते ही सीएम जयराम ठाकुर ने पीएम को चंबा थाल भेंट की। मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बटन दबाकर 28193 करोड़ की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का शुभारंभ किया। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने मिट्ठा और सेपो बड़ी का पहाड़ी भाषा में जिक्र किया औरा कहा कि आज देवभूमि में आशीर्वाद लेणे रा मौका मिलेया। देवभूमि दे सभी देवी-देवतयां जो मेरा नमन। जब मंडी आता हूं तो बदाणे रा मिट्ठा और सेपो बड़ी की याद आ जाती है।
गिरी नदी पर बन रही रेणुका बांध परियोजना का प्रदेश को बहुत लाभ होगा। पीएम ने पर्यटकों से आग्रह किया कि हिमाचल को प्लास्टिक से प्रदूषित न करें। यहां पर्यटन की अपार संभावना है। टूरिज्म का फन हिमाचल से बढ़कर कहां मिलेगा। वहीं मोदी ने कहा कि प्राकृतिक खेती में हिमाचल अच्छा काम कर रहा है। डेढ़ लाख से ज्यादा किसान केमिकल मुक्त प्राकृतिक खेती के रास्ते पर चल पड़े हैं। देश के किसानों को भी प्राकृतिक खेती करने का आग्रह किया। हिमाचल भारत का फार्मेसी हब है।
प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल दौरे पर आकर 7,000 करोड़ की रेणुका बांध परियोजना और 1,800 करोड़ की 210 मेगावाट से अधिक की लुहरी स्टेज-1 पनबिजली परियोजना की आधारशिला रखी। 2,000 करोड़ की राशि की जिला शिमला में पब्बर नदी पर बनी 111 मेगावाट की सावड़ा कुड्डू पनबिजली परियोजना का लोकार्पण किया। इसके अतिरिक्त प्रधानपमंत्री ने 700 करोड़ रुपए से बनने वाली 66 मेगावाट की धौलासिद्ध पनबिजली परियोजना का भी शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल आते हैं तो ऐसा लगता है कि आप अपने हैं। अपने होने का एहसास आपकी हर बात दिलाती है। आज मंडी आते हुए रास्ते में पार्टी के पुराने साथियों का हाल पूछा। प्रधानमंत्री ने हिमाचल सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर बनाई गई कॉफी टेबल बुक का लोकापर्ण भी किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में 1.16 लाख लोगों का उपचार आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निशुल्क हुआ है। हिमकेयर योजना में 2.20 लाख से ज्यादा लोगों को मुफ्त में उपचार दिया गया है। इसके अतिरिक्त गृहिणी सुविधा योजना के तहत हिमाचल में 3.23 लाख परिवारों को एलपीजी गैस दी गई। पीएम आवास योजना के अंर्तगत प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्र में 4887 आवास और शहरी क्षेत्रों में 4 हजार आवास बनाकर दिए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जून 2022 में एम्स बिलासपुर के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता भी दिया। सीएम ने पुन: कहा कि 2022 में हिमाचल में फिर से भाजपा की सरकार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
Also Read: Ambala Big Road Accident चंडीगढ़-दिल्ली हाईवे पर टूरिस्ट बसों की भिड़ंत, 5 की मौके पर मौत