India News Haryana (इंडिया न्यूज), Monkeys Attack in Jind : हरियाणा का जिला जींद अब बंदरों ने लिए शरणस्थली बना हुआ है। इन बंदरों के उत्पात से लोग काफी परेशान हैं। इस बारे में प्रशासन को भी कई बार आगाह किया जा चुका है। जी हां, यहां गलियों में बंदरों के झुंडों के झुंड घूम रहे हैं जिस कारण उचाना में दहशत देखी जा रही है। बंदरों के डर के कारण बुजुर्ग और बच्चे घरों से निकलने से भी कतरा रहे हैं।
हालात को देखते हुए यहां उचाना शहर के लोगों ने हजारों रुपए खर्च कर घरों में बंदरजाल लगवाए हैं, ताकि ये बंदर किसी को नुकसान न पहुंचा सकें। लोग बंदरों से बचने के लिए मकान के आगे बंदरजाल लगवा रहे हैं। अगर एक बंदरजाल बनवाने की बात करें तो उस पर 30,000 से 50000 रुपए का खर्च आ जाता है। यहां के सिविल अस्पताल में प्रतिदिन 5-7 ऐसे मरीज दाखिल हो रहे हैं, जिन्हें बदरों ने काटा है।
Neeraj Bawana Gang के बदमाश दिनेश उर्फ पापा के आवास पर NIA की दस्तक, सर्च अभियान घंटों से जारी
इस बारे में नपा सचिव विक्रमजीत ने बताया कि इस बारे में जिला नगर आयुक्त से बात हुई थी और बंदरों को पकड़ने के लिए काम दिया गया था, लेकिन उस एजेंसी ने ठीक से काम नहीं किया। अब नगर पालिका उचाना द्वारा नया टेंडर लगाया जाएगा ताकि आमजन को इन बंदरों से निजात मिल सके।
Ambala News : आवारा पशुओं के लिए अंबाला बना शरणस्थली, आए दिन हो रहे हादसे