India News Haryana (इंडिया न्यूज), Monsoon in Haryana 2024 : प्रदेश की जनता गर्मी से बेहाल होकर अब जल्द मॉनसून का इंतजार कर रही है। मौसम विभाग की मानें तो आज और कल यानि 26 और 27 जून को बरसात के लगातार आसार बने हुए हैं। माॅनसून की बात की जाए तो अधिकांश जिलाें में तो आ चुका है, लेकिन हरियाणा में यह 28 जून को प्रवेश करेगा, इसलिए विभाग ने 28 और 29 जून को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि इसके कोई शक नहीं कि बीते कई दिनों से काफी गर्मी रही है लेकिन अब बंगाल की खाड़ी से दक्षिणी पूर्वी नमी वाली हवाएं आ रहीं हैं। अरब सागर पर भी एक चक्रवात बन रहा है, जिससे मैदानी राज्यों में अरब सागर से भी प्रचुर मात्रा में दक्षिणी-पश्चिमी हवाएं नमी लेकर आ रही हैं। जल्द ही पूरा प्रदेश बारिश के आगोश में होगा।
यह भी पढ़ें : Assembly Elections 2024 : हरियाणा में विधानसभा चुनावों को लेकर एक्शन मोड में भाजपा
यह भी पढ़ें : CM Nayab Saini : मुख्यमंत्री ने 825 करोड़ रुपए के कार्यों को दी मंजूरी