होम / मॉनसून सत्र: दूसरे दिन की कार्रवाई पर क्या बोले कांग्रेसी नेता कुलदीप शर्मा… जानिए

मॉनसून सत्र: दूसरे दिन की कार्रवाई पर क्या बोले कांग्रेसी नेता कुलदीप शर्मा… जानिए

• LAST UPDATED : August 23, 2021

चंडीगढ़

हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्रवाई पर हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कुलदीप शर्मा ने ब्यान दिया है। कुलदीप शर्मा ने कहा कि सदन के बाहर प्रदर्शन कर रहे नेता प्रतिपक्ष व अन्य विधायको के साथ जो हुआ वह बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता की आवाज उठाना विधानसभा के सदस्यों की जिम्मेवारी है और जो कुछ भी हुआ वह गलत है। साथ ही उन्होनें कहा कि जैसे सीएम पर विधानसभा में  हमले के प्रयास को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने संज्ञान लिया था वैसा ही इस मामले में भी लेना चाहिए।

सत्र की अवधि पर कुलदीप शर्मा ने कहा कि जैसे- जैसे सत्ता पक्ष के खिलाफ विपक्ष के मुद्ददे बढ़ते जा रहे है, वैसे- वैसे सदन का समय भी कम होता जा रहा है। जनता के मुद्दों को उठाने के लिए भूपिंदर सिंह हुड्डा ने 7 दिन के सत्र की मांग की थी पर मात्र 3 दिन का सत्र बुलाकर सरकार ने अपनी मंशा साफ कर दी है।  इसके साथ ही पेपर लीक मामले में कुलदीप शर्मा ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बिल पहले से ही मौजूद है, लेकिन ऐसे में बिल की नही दिल की जरूरत है। सरकार इन पेपर लीक को रोकने के लिए दिल दिखाए और उन्होनें कहा कि सब कुछ सरकार ही करवा रही है।

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT