कुरुक्षेत्र/राजीव अरोडा
कुरुक्षेत्र में तपती गर्मी से परेशान धर्मगनरी की जनता को बरसात होने का इंतजार था और बरसात जब हुई तो एक दिन की बरसात ने जिला प्रशासन की पोल खोलकर रख दी, हल्की बरसात से ही धर्मनगरी पानी पानी हुई नजर आई, और कोरोना काल की मार झेल रहे दुकानदारों के लिए आफत बन गई।
एक दिन में ये हाल, अभी तो मौसम आया है
यह कोई पहला मौका नही है जब हल्की बरसात से ही शहर की सड़कों ने तालाब का रूप धारण कर लिया हो, जबकि प्रत्येक वर्ष ऐसा देखने को मिलता है, स्टेट हाईवे ने तालाब का रूप धारण कर लिया है, शहर की गलियां पानी-पानी हो गई हैं, और दुकानदार सुबह से ही दुकानों से पानी निकालने में व्सस्त हैं, बुधवार सुबह ही बरसात से दुकानों में पानी भरने से दुकानदारों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ गया।
इसी दौरान मौके पर नगर परिषद के ईओ सहित अन्य अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए, यहां पहुंचे अधिकारियों को दुकानदारों ने खूब खरी खोटी सुनाई और अधिकारियों को दुकानदारों का सामना करना मुश्किल हो गया, इस दौरान देखा गया कि सड़क के बीचों बीच पानी थमा हुआ नजर आया, और राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।