India News (इंडिया न्यूज़), Monu Manesar Detained: हरियाणा के नूंह में बीते कुछ दिनों पहले हुए हिंसा के आरोपी मोनू मानेसर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि मोनू मानेसर को बोलेरो और क्रेटा से आए पुलिसकर्मियों ने हिरासत में लिया। मोनू मानेसर को हिरासत में उस समय लिया गया जब वो मार्केट से जा रहा था। बताया जा रहा है कि मोनू को मानेसर की क्राइम ब्रांच की टीम ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है राजस्थान पुलिस भी हरियाणा पुलिस के संपर्क में है।
31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद द्वारा नूंह में आयोजित की गई जलाभिषेक यात्रा के दौरान हुई हिंसा में मोनू मानेसर का नाम सामने आया था। कहा जा रहा है कि इस यात्रा से पहले एक वीडियो जारी कर मोनू मानेसर ने इसमें शामिल होने की बात की थी। इसके साथ- साथ भड़काऊ बातें भी कहीं थीं जिसके बाद हिंसा भड़की।
आपको बता दें कि हरियाणा के भिवानी जिले में 16 फरवरी को राजस्थान के रहने वाले 2 लोगों की जली हुई लाशें मिली थी। पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला कि वो 2 लाशें राजस्थान के गोपालगढ़ घाटमिका गांव के रहने वाले जुनैद और नासिर की थी। जानकारी के अनुसार इस मामले में राजस्थान पुलिस ने उसे आरोपी बनाया है। इसी केस के सिलसिले में राजस्थान पुलिस मोनू को गिरफ्तार करने उसके घर गई तो उसे स्थानीय लोगों का विरोध झेलना पड़ा था।
Also Read:
गौशालाओं के विकास और गौ वंश के कल्याण के लिए लगातार बजट में की जा…
बाइक को मारी टक्कर, दंपती सहित 3 घायल, 3 माह की बच्ची कों दवा दिलाने…
पाइट के छात्रों ने कोल्हापुर में जीता नेशनल ग्रैंड फिनाले और एक लाख का पुरस्कार,…
विरोधी तथा सरकार की मिलीभगत से सिख गुरुद्वारों पर कब्जे करने वाले लोगों को हराकर…
एथलीट्स को रिलायंस फाउंडेशन और मेट, झज्जर के ‘मिशन उदय’ के तहत ट्रेनिंग मिली थी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini In Kalka : कालका विधानसभा में आयोजित धन्यवाद रैली…