होम / कहीं हरियाणा से तो नहीं जुड़े सिद्धू मूसेवाला की हत्या के तार

कहीं हरियाणा से तो नहीं जुड़े सिद्धू मूसेवाला की हत्या के तार

• LAST UPDATED : June 3, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana News : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मामला कहीं हरियाणा से जुड़ा हुआ तो नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि फतेहाबाद में उस गाड़ी को देखा गया है जिस गाड़ी को हत्या के दौरान प्रयोग किया गया है। वहीं इस मामले में शामिल दो युवकों को गांव भिरड़ाना से हिरासत में लिया है। युवकों को फिलहाल पंजाब ले जाया गया है। अभी इस मामले मे पूरा खुलासा नहीं हो पाया, लेकिन इतना जरूर है कि पंजाब पुलिस को इनपुट मिला था कि मूसेवाला हत्या मामले में जो बोलेरो प्रयोग की गई है, वह फतेहाबाद की तरफ गई है।

29 मई को आरोपियों ने की थी मूसेवाला की हत्या

ज्ञात रहे कि 29 मई को पंजाबी गायक एवं कांग्रेसी नेता सिद्धू मूसेवाला उस समय गोलियों से भून डाला था जब वह अपनी मासी का हाल-चाल जानने के लिए अपने दो साथियों के साथ मानसा के गांव जवाहरके के रास्ते से गांव खारा-बरनाला की तरफ जा रहे थे। आरोपियों ने मूसेवाली की गाड़ी के आगे और पीछे गाड़िया अढ़ाकर मूसेवाला पर फायरिंग की थी।

यह भी पढ़ें: पंजाब के मुख्यमंत्री गायक सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे, परिजनों को बंधाया ढांढस

यह भी पढ़ें: बदले की आग, सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस की Inside Story

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT