India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punjab Bandh: पंजाब बंद के कारण पंजाब से लेकर हरियाणा तक की जनता को भारी परेशानियां झेलना पड़ रही हैं। ऐसा इस लिए क्यूंकि अब तक 221 ट्रेनों को रद्द करने या फिर उनके रूट डायवर्ट करने की बातें सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि मोहाली से लेकर चंडीगढ़, लुधियाना से लेकर अमृतसर, फिरोजपुर, भठिंडा जैसे शहरों में किसान सड़कों पर बैठ गए हैं। और रेलवे ट्रैक पर भी किसानों ने कब्जा कर लिया है। जिसके कारण आमजन को कई तरह की समस्याओं का सामने करना पड़ रहा है। एक स्थान से दूसरे स्थान तक गया है।
अपनी मांगो को लेकर किसान पंजाब मे धरने पर बैठे हुए हैं। किसानों ने 30 दिसम्बर यानी आज पंजाब बंद का एलान पहले ही कर दिया था और आज पूरा पंजाब बंद हैं। जिसका सबसे ज्यादा असर रेलवे पर पड़ा हैं, पंजाब जाने वाली सभी रेलगाड़ियों को रेलवे ने रद्द कर दिया हैं। जिस कारण पंजाब जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी हो रही हैं। स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ देखी जा सकती हैं यात्रियों को पंजाब जाने के लिए कोई और साधन तलाशते देखा जा रहा है। वहीँ अगर यात्रियों की माने तो उनका कहना हैं कि उन्हें पहले ये नहीं पता था कि ट्रेनें पंजाब नहीं जाएगी वर्ना आज वो आते ही नहीं अब उन्हें बहुत परेशान होना पड़ रहा हैं।
पंजाब बंद के कारण पंजाब से जाने वाली ट्रेनों को रेलवे प्रशासन द्वारा रद्द करना पड़ा है। अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से ही ट्रेनों को दिल्ली की और रवाना किया जा रहा है। अंबाला रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लगी है यात्रियों को पंजाब बंद होने के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । हालांकि रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों के लिए सभी इंतजाम किए गए है। यात्रियों को कहना हैं कि अगर उन्हें पहले पता होता तो वो घर से ही न निकलते लेकिन अब अंबाला से आगे पंजाब नहीं जा पा रहे हैं। यात्रियों का कहना हैं कि अभी पंजाब ट्रेनों के आलावा बस या कुछ और वाहन नहीं जा रहा हैं इसलिए उन्हें मजबूरी मे यही पर बैठना पड़ रहा हैं जब धरना खत्म होगा वो तभी पंजाब जा सकेंगे।