होम / Mortar Shell Blast In Kishangarh अभ्यास के दौरान गोला फटा, एक जवान की मौत

Mortar Shell Blast In Kishangarh अभ्यास के दौरान गोला फटा, एक जवान की मौत

• LAST UPDATED : December 20, 2021

इंडिया न्यूज, जैसलमेर।
Mortar Shell Blast In Kishangarh राजस्थान के जैसलमेर के किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान गोला फटने से एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान की मौत हो गई, जबकि चार जवान गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को रामगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जवान फायरिंग का कर रहे थे अभ्यास (Mortar Shell Blast In Kishangarh)

बता दें कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस दौरान भारत-पाकिस्तान बॉर्डर स्थित किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के जवान मोर्टार के साथ फायरिंग का अभ्यास कर रहे थे। अभ्यास के दौरान मोर्टार का गोला फट गया और साथ खड़े जवान संदीप सिंह व अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद सभी को रामगढ़ अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान जवान संदीप सिंह ने दम तोड़ दिया। वहीं, अन्य घायलों का इलाज जारी है।

हादसे की जांच के लिए टीम गठित (Mortar Shell Blast In Kishangarh)

हादसे की जांच के लिए कमेटी गठित कर जांच के आदेश दे दिए हैं। बता दें कि किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में कई बार मोर्टार फटने से हादसे हो चुके हैं। इसके चलते कई जवान अपनी जान गंवा चुके हैं।

Also Read: New Variant Cases In India बढ़ रहे केस चिंता का विषय

Connect With Us : Twitter Facebook