प्रदेश की बड़ी खबरें

Nuh News : डिलीवरी के दौरान जच्चा -बच्चा की मौत, ढाई घंटे तड़पी प्रसूता, फर्जी डॉक्टर फरार

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nuh News : हरियाणा के नूंह में एक निजी जच्चा-बच्चा केंद्र में गर्भवती महिला की जबरन डिलीवरी करने से महिला और बच्चे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद जच्चा बच्चा केंद्र से फर्जी डॉक्टर भाग गए। केंद्र के बाहर लिखा नाम भी मिटा दिया। परिजनों के अनुसार बच्चा ढाई घंटे तक प्राइवेट पार्ट में फंसा रहा और महिला को मुंह से खून की उल्टी आई। मामले में शिकायत मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई में लगा है।

Nuh News : डॉक्टरों ने कहा कि हम उसकी नॉर्मल डिलीवरी कर देंगे

नूंह के सिविल सर्जन को दी शिकायत में गांव पल्ला निवासी मुबारिक ने बताया कि 2 नवंबर को उनकी बेटी आयशा खान को उसका पति दिलशाद पुन्हाना स्थित एक निजी जच्चा बच्चा केंद्र में जांच के लिए लेकर गया था। वहां मौजूद डॉक्टरों ने कहा कि हम उसकी नॉर्मल डिलीवरी कर देंगे। दिलशाद ने मना किया कि अभी किसी तरह का कोई दर्द आयशा को नहीं है, आरोप है कि जच्चा बच्चा केंद्र के डॉक्टर नहीं माने।

दवा देने के बाद आयशा के मुंह से खून आने लगा

मुबारिक नग बताया कि इसके बाद किसी साबिर नाम के डॉक्टर, जो कि लुहिंगाकला का रहने वाला था, को बुलाकर आयशा को दूध में कुछ दवाइयां मिला कर पिला दी। पति दिलशाद ने बताया कि दवा देने के बाद आयशा के मुंह से खून आने लगा। आनन-फानन में डॉक्टर साबिर उसकी पत्नी की जबरन डिलीवरी कराने लगे। इस दौरान बच्चा महिला के प्राइवेट पार्ट में फंस गया। करीब ढाई घंटे बाद बच्चा निकाला जा सका। नवजात की मौत हो चुकी थी।

मौत के लिए निजी केंद्र का स्टाफ जिम्मेदार

दिलशाद ने बताया कि इसके बाद आयशा का खून नहीं रुका। उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। वे उसे नलहड़ मेडिकल कॉलेज नूंह ले गए। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार का आरोप है कि जच्चा बच्चा की मौत के लिए निजी केंद्र का स्टाफ जिम्मेदार है। निजी केंद्र पर फिलहाल ताला लटका है और उस पर लिखा नाम भी मिटा दिया गया है।

अवैध जच्चा बच्चा केंद्रों की सूची तैयार की जा रही, कार्रवाई की जाएगी

नूंह के सिविल सर्जन डॉ. सर्वजीत कुमार ने कहा कि उन्हें बुधवार को ही शिकायत मिली है। विभाग ने जच्चा व बच्चा की मौत को लेकर छानबीन शुरू कर दी है। शहर में चल रहे अवैध जच्चा बच्चा केंद्रों की सूची तैयार की जा रही है। टीम गठित की जा रही जल्दी ही इन पर कार्रवाई की जाएगी।

Anil Vij की किसानों के दिल्ली कूच पर प्रतिक्रिया, ‘बेशक देश का हर नागरिक दिल्ली जा सकता है..’,मगर दिल्ली में ‘बैठने’ की इजाज़त लेनी चाहिए

Shambhu Border: शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन तेज, पुलिस ने किसानों पर दागे आंसू गैस के गोले

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Karnal Crime News : गार्ड से मांगी लिफ्ट..फिर गर्दन पर रखा चाकू, इसके बाद जो हुआ जानकर रह जाएंगे हैरान 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Crime News : करनाल में लगातार वारदातें बढ़ती हुई नजर…

4 hours ago