होम / Panipat News : ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत, सास ने बताया – 10 माह की बेटी के साथ दवा लेने गई थी बहु

Panipat News : ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत, सास ने बताया – 10 माह की बेटी के साथ दवा लेने गई थी बहु

BY: • LAST UPDATED : January 31, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : पानीपत में शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। दवाई लेने जा रहे मां और 10 माह की बेटी की मौत हो गई। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच अधिकारी सुरजीत ने बताया कि उन्हें हादसा होने की सूचना मिली थी। जब मौके पर पहुंचे तो एक महिला और करीब 10 माह की बच्ची की मौत हो चुकी थी। दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पानीपत के सामान्य अस्पताल में भेज दिया है, जहां उनका पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

Panipat News : रात करीब 10ः30 बजे महिला ट्रेन के आगे गई

अधिकारी ने बताया कि उन्हें ट्रेन के लोको पायलट ने बताया कि देर रात करीब 10ः30 बजे महिला ट्रेन के आगे गई। उन्होंने हॉरन भी दिया लेकिन महिला को सुनाई नहीं दिया जिससे महिला बच्चे सहित ट्रेन की चपेट में आ गए। मृतक महिला की सास ने बताया कि उसकी 20 वर्षीय बहु बेटी के साथ देर रात पैसे लेकर दवाई लेने के लिए गई थी। रात को मकान मालिक ने घटना की सूचना दी। वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और फिलहाल पानीपत के 8 मरला चौक पर रहते हैं। फिलहाल पुलिस शवों का पोस्टमार्टम करवा रही है।

Haryana Weather : एक बार फिर कोहरे के आगोश में हरियाणा, वाहनों की रफ़्तार हुई धीमी, किसानों को होगा फायदा

Fetus Found Dead : मानवता हुई शर्मसार, नहीं थम रहे भ्रूण मिलने के मामले..अब एक और कलयुगी मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को झाड़ियों फेंका 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT