होम / Jind Crime News : मां-बेटी संदिग्ध हालात में गायब, मामला दर्ज

Jind Crime News : मां-बेटी संदिग्ध हालात में गायब, मामला दर्ज

BY: • LAST UPDATED : October 11, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Crime News : आदर्श कॉलोनी सफीदों से मां बेटी के संदिग्ध हालात में गायब होने पर शहर थाना सफीदों पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आदर्श कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया गत सात अक्टूबर को उसकी पत्नी के साथ कहासुनी हो गई थी।

जिसके बाद वह काम पर चला गया। शाम को जब वह घर लौटा तो उसकी पत्नी तथा एक वर्ष की बेटी घर से गायब मिली। तलाशने तथा पूछताछ करने पर उसकी पत्नी तथा बेटी का कोई सुराग नहीं लगा। शहर थाना सफीदों पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Jind Crime News : बहन से मिलने आई युवती संदिग्ध हालात में गायब, मामला दर्ज

गांव हैबतपुर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी साली पिछले एक पखवाड़े से उसके पास आई हुई थी। जो गत दिवस घर से गायब हो गई। तलाशने तथा पूछताछ करने पर उसकी साली का कोई सुराग नहीं लगा। सिविल लाइन थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Panipat Rape Case: हैवानियत की हदे हुईं पार, मौसा ने बच्ची के साथ की दरिंदगी, तीसरी कक्षा की मासूम हुई गर्भवती

Miscreant Robbed: ये कैसा लुटेरा! नकली Pistol लेकर दुकान पर आया, फिर…