India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : समालखा थाना की समालखा चौकी पुलिस टीम ने पुराना बस अड्डा के नजदीक ट्रैफिक पुलिस टीम के साथ ड्यूटी के दौरान हाथापाई करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले में नामजद आरोपी मां बेटा को वीरवार को शामिल जांच कर गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान केशव व गीता निवासी जौरासी के रूप में हुई। समालखा चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर जितेंद्र ने बताया कि मामले में दोनों आरोपी माननीय न्यायालय से अग्रिम जमानत पर है।
इंचार्ज सब इंस्पेक्टर जितेंद्र ने बताया कि ट्रैफिक जोन समालखा में तैनात ईएचसी सुनील ने थाना चौकी में शिकायत देकर बताया था कि 30 अक्तूबर को सुबह करीब 11:30 बजे वह ईएएसआई कर्मबीर, ईएचसी तेजेंद्र, होमगार्ड मनोज व होमगार्ड सोमदत के साथ समालखा पुराना बस अड्डा के नजदीक फ्लाई ओवर पुल के नीचे वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।
इसी दौरान फुटपाथ के ऊपर से बगैर नबंर प्लेट एक बाइक सवार युवक आया। जिसको रूकने का इशारा किया युवक ने टक्कर मारने की नीयत से बाइक उनकी तरफ कर दी और अनियंत्रित होकर गिर गया। युवक ने अपना नाम केशव पुत्र सरोज निवासी जौरासी खास बताया। उन्होंने युवक की बाइक का 500 रूपए को चालान कर दिया।
युवक कहने लगा चालान का जुर्माना कैश कर दो वह पेमेंट कर रहा है। बाद में युवक ने फोन कर अपनी मां व दो तीन लड़कों को बुला लिया। मां के साथ दो तीन अन्य लड़के आए और गाली गलौच करने लगें। उन सभी ने ईएचसी तेजेंद्र का मोबाइल छीनकर सड़क पर गिराकर तोड़ दिया। होमगार्ड मनोज ने पूरी घटना की वीडियों अपने फोन में बना ली।
मां बेटे व उनके साथ आए लड़को ने गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। वहां से गुजरने वाले राहगीरों ने बीच बचाव किया। और ना ही जुर्माना के पैसे दिए। थाना समालखा में ईएचसी सुनील की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई थी।