होम / Road Accident in Fatehabad : कार ने मां-बेटी को कुचला, मौत

Road Accident in Fatehabad : कार ने मां-बेटी को कुचला, मौत

BY: • LAST UPDATED : December 26, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Road Accident in Fatehabad, चंडीगढ़ : फतेहाबाद के गांव बीघड़ में ढांड रोड पर मां-बेटी एक हादसे का शिकार हो गई। जी हां, यहां एक कार ने टक्कर मार दी। इतना ही नहीं इस अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खेल रहे बच्चे को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में मां सुमित्रा और बेटी रजनी (12) की मौत हो गई। मामले में सदर पुलिस ने मृतक महिला के पति बलवीर सिंह के ब्यान पर आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सड़क पार से लेने जा रही थी लकड़ियां

पुलिस को जानकारी देते हुए बीघड़ निवासी बलवीर सिहं ने बताया कि उसके 2 बेटे और 2 बेटियां है। उसने घर के सामने ढांड रोड पर लकड़ियां रखी हुई हैं। उसकी पत्नी सुमित्रा और बेटी रजनी लकड़ियां लेने के लिए जा रही थी कि इस दौरान बीघड़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने पत्नी सुमित्रा और बेटी रजनी को टक्कर मार दी।

हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों और परिवार के सदस्यों ने मां बेटी को फतेहाबाद के अस्पताल में दाखिल करवाया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पत्नी को रेफर कर दिया और बेटी रजनी को मृत घोषित कर दिया। पत्नी सुमित्रा को हिसार ले जाते समय उसने भी दम तोड़ दिया। पुलस ने केस दर्ज कर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: HCMS Warning : प्रदेश में कल से ओपीडी फिर रहेगी बंद, डॉक्टर फिर करेंगे हड़ताल

यह भी पढ़ें : Sharp Shooters Arrest : रेवाड़ी में एसटीएफ ने 5 शार्प शूटरों को दबोचा

यह भी पढ़ें : Dense Fog : हरियाणा आज घने कोहरे की चपेट में, वाहनों की रफ्तार हुई धीमी

Tags: