India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Road Accident : प्रदेश में हादसे थमते नजर नहीं आ रहे। आए दिन सड़क दुर्घटनाओं के कारण अनेक लोगों की जान जा रही है। हरियाणा के पानीपत में भी एक बड़ा हादसा हो गया, जिसने त्यौहारी सीजन में परिवार की खुशियां छीन ली हैं। जी हां, यहां शहर में पेप्सी पुल के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने सड़क क्रॉस कर रहे मां और बेटे को टक्कर मार दी। हादसा होते ही वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
हादसा होते ही आसपास के लोगों ने मां-बेटे को तुरंत सिविल अस्पताल भिजवाया जहां पीजीआई में महिला ने तो दम तोड़ दिया, जबकि बच्चा उपचाराधीन है। हादसे की शिकायत प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में धर्म सिंह ने बताया कि वह बाबरपुर निवासी है। वह एक होटल में वेटर का काम करता है। 2 अक्टूबर की शाम करीब 6 बजे के आसपास पेप्सी पुल के पास था। इस दौरान उसने देखा कि एक महिला अपने बच्चे के साथ रोड क्रॉस कर रही है लेकिन इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने उनको टक्कर मार दी। उसने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी जिसके बाद तुरंत पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया जहां मां की तो मौत हो गई लेकिन बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
Fatehabad Crime News : कल चुनाव और उससे पहले कैंटर में मिला ये, पुलिस ने की कार्रवाई शुरू
Haryana Assembly Elections 2024 : …और थम गया विधानसभा चुनाव प्रचार, 5 अक्टूबर को होगा मतदान
JJP-ASP Candidate Attack: JJP-ASP प्रत्याशी पर भीषण हमला! गाड़ी के शीशे तोड़े, जानें पूरा मामला