India News (इंडिया न्यूज़), Mother on CM Nayab Saini, चंडीगढ़ : नवनियुक्त सीएम नायब सिंह सैनी अंबाला के गांव मिर्जापुर माजरा निवासी हैं। गांव में घुसते ही 30 मीटर खेतों के बीच में सीएम का घर बना हुआ है। सीएम बनने के साथ ही उनके घर के बाद बधाई देने वालों का लगातार तांता लगा हुआ है। घर के बाहर पुलिस पहरे में सीएम के भाई चंदन सैनी लोगों का अभिवादन स्वीकार करते नजर आए। एक कमरे में डॉ. केशवराव बलराम हेडगेवार, भारत माता, श्रीगुरुजी की तस्वीर नजर आती है तो दूसरी दीवार पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और पूर्व सीएम मनोहर लाल की फोटो लगी हुई हैं।
नए सीएम के भाई चंदन सिंह सैनी ने बताया कि उनके पिता दिवंगत तेलुराम सैनी के आशीर्वाद और संगठन सेवा की बदौलत ही उनके भाई मुख्यमंत्री बने हैं। वे मूलरूप से कुरुक्षेत्र के गांव मंगोली जाटान के हैं, मगर वर्ष 1960 में पूर्वजों ने मिर्जापुर माजरा में जमीन ले ली और पूरा परिवार यहीं आ गया।
माता कुलवंत कौर बताती हैं कि जब नायब सिंह आरएसएस से जुड़ रहे थे तब एक ही बात कही थी कि जो दिल करे वो करो। बेटा नायब बचपन से ही राजनीति की बातें करता था। नायब सिंह की शुरुआती शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल से हुई। सीएम की 2 बहनें हैं। बहन श्वेता और संतोष बताती हैं कि बचपन में भाई नायब सिंह जब राजनीति से जुड़ी बातें करते थे तो उन्हें विश्वास नहीं होता था कि भाई इतने गंभीर हैं कि वह एक दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री बन जाएंगे।
सीएम बनने के बाद राजभवन में उनकी एक पल के लिए मां कुलवंत कौर से मुलाकात हुई। उसके बाद उनकी मां से बात नहीं हुई है, अब मां गांव में अपने घर में बेटे का इंतजार कर रही हैं। गांव में घर को लड़ियों से सजाया जा रहा है। वहीं समूचे गांव में इंतजार है कि उनके गांव का बेटा सीएम के रूप में जल्द आएगा।
यह भी पढ़ें : Chief Minister Naib Singh Saini : मुख्यमंत्री नायब सिंह ने फसल ख़राबे का मुआवज़ा किया वितरित
यह भी पढ़ें : Haryana CM Oath Ceremony : नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की ली शपथ