होम / Panipat District Jail में कैदियों को मोटिवेशनल स्पीकर राजीव परुथी ने किया मोटिवेट, कैदियों को दी ये नसीहत 

Panipat District Jail में कैदियों को मोटिवेशनल स्पीकर राजीव परुथी ने किया मोटिवेट, कैदियों को दी ये नसीहत 

• LAST UPDATED : December 3, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat District Jail : जिला जेल पानीपत में कैदियों के लिए एक मोटिवेशनल लेक्चर का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य वक्ता पीसीसी एकेडमी के निदेशक एवं मोटिवेशनल स्पीकर राजीव परुथी ने शिरकत की। इस मौके पर राजीव परुथी ने जेल अधीक्षक देवी दयाल का तहे दिल से धन्यवाद किया। मुख्य वक्त राजीव परुथी ने कहा जब हमारे शब्दों से किसी को पॉजिटिव एनर्जी महसूस होती है तो मुझे ख़ुशी होती है। अच्छी बातों से लोगों के अंदर जो जोश और जुनून की भावना उत्पन्न होती है, जो आत्मविश्वास की भावना उत्पन्न होती है यह अपने आप में बहुत बड़ी चीज है।

Karnal News : 1974 में बसे गांव को 50 साल बाद मिली ‘इस बड़ी समस्या’ से निज़ात, गांव की सरपंच के प्रयासों की हो रही सराहना

Panipat District Jail : जानवर रूपी दिमाग ने जो तुमसे कर्म करवाया, उसकी सजा तुम भुगत रहे हो

लेक्चर के दौरान राजीव परुथी ने कहा थोड़े से गुस्से की सजा जो आप भुगत रहे हैं, यदि अपने गुस्से पर काबू किया होता तो शायद यह दिन ना देखने पड़ते। राजीव परुथी ने कहा आप अपने बोलचाल एवं व्यवहार से अंदर रहकर भी काफी कुछ सीख सकते हैं। राजीव परुथी के अनुसार जानवर रूपी दिमाग ने जो तुमसे कर्म करवाया, उसकी सजा तुम भुगत रहे हो। इंसान बनने का मौका मिला है, यदि अभी भी अपने अंदर बदलाव नहीं लाया तो यह बहुत बड़ी मूर्खता है। राजीव परुथी ने अपने आप को स्वस्थ रखने को कहा।

Panipat District Jail

किताबें पढ़ो, क्योंकि पढ़ाई कभी भी खराब नहीं जाती

हर वक्त परमात्मा को शुक्रिया कहने को कहा एवं जोश एवं जुनून के साथ कार्य करने को कहा और राजीव ने सलाह दी, उन्होंने कैदियों से कहा कि जब भी छुट्टी पर तुम बाहर आओ तो कुछ किताबें लेकर जाओ, जब वक्त मिले तो आप पढ़ो, क्योंकि पढ़ाई कभी भी खराब नहीं जाती। राजीव के अनुसार पैसा ना होना गरीबी नहीं ज्ञान ना होना गरीबी है। इस मौके पर सभी कैदियों ने जोश एवं जुनून के साथ लेक्चर को सुना। राजीव परुथी ने जिला जेल पानीपत के सभी पदाधिकारी एवं स्टाफ का धन्यवाद किया, क्योंकि जो डिसिप्लिन जेल के अंदर एवं सुख सुविधा जो दी जा रही हैं, इसका श्रेय पानीपत जिला जेल के सभी अधिकारियों एवं पदाधिकारी को जाता है।

 जेल अधीक्षक देवी दयाल ने की लेक्चरर काफी सराहना की

इस मौके पर जेल अधीक्षक देवी दयाल ने भविष्य में भी जुड़े रहने को कहा और लेक्चरर की काफी सराहना की। जेल अधीक्षक देवी दयाल ने कहा इस तरह के कार्यक्रम हम अपनी जेल में करवाते रहते हैं। हमें बड़ी खुशी महसूस हो रही है। राजीव परुथी जो कि एक मोटिवेशनल ट्रेनर हैं। जेल में आकर कैदियों को मानसिक तनाव एवं भगवान के प्रति आस्था एवं बोलचाल के तरीके और एनर्जी में रहने के गुण बताए यह बहुत ही काबिले तारीफ है। इस मौके पर डिप्टी अधीक्षक गीता रानी डिप्टी अधीक्षक, संदीप शर्मा डिप्टी अधीक्षक, दीपक शर्मा आदि पदाधिकारी एवं अधिकारी मौजूद रहे।

Kumari Selja : ‘शांतिपूर्ण आंदोलन किसानों का अधिकार’..किसानों के ‘दिल्ली कूच’ जानें क्या बोली सांसद कुमारी सैलजा

Mahipal Dhanda : ‘भला हो पीएम मोदी का जिन्होंने….’,नए कानून पर शिक्षा मंत्री का बयान ‘हमारे देश को कभी अपने कानून नहीं मिले’

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT