होम / Moving Car Catches Fire : अंबाला में चलती कार में लगी आग, बड़ा हादसा टला

Moving Car Catches Fire : अंबाला में चलती कार में लगी आग, बड़ा हादसा टला

• LAST UPDATED : April 12, 2024
  • गाड़ी सवार युवक की इस 18 अप्रैल को ही शादी

India News (इंडिया न्यूज), Moving Car Catches Fire : अंबाला-दिल्ली नेशनल हाईवे पर आज एक बड़ा हादसा हो गया। गनिमत रही की किसी की जान नहीं गई। बता दें कि इस हादसे में कार का रेडिएटर फटने से आग लगी। हादसे में कार सवार जीजा-साला आग लगते ही गाड़ी से बाहन निकल गए थे। वहीं जैसे ही कार में आग लगी तो मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई और सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

हादसे में बाल-बाल बचे जीजा-साला

जानकारी देते हुए बठिंडा निवासी आशीष ने बताया कि अंबाला के सुंदर नगर निवासी साले नीरज की इसी 18 अप्रैल को शादी है। वह अपनी पत्नी को लेकर अंबाला आया हुआ था और आज सुबह किसी काम से बाजार में जा रहा था। जैसे ही वह उनकी कार अंबाला-दिल्ली नेशनल हाईवे के लिंक रोड पर पहुंची तो अचानक कार के बोनट से हल्का हल्का धुआं नजर आने लगा। जिस पर वे जैसे ही गाड़ी से उतरे तो गाड़ी इसी दौरान धू-धूकर चलने लगी, जिसके कारण हादसे में वह दोनों बच गए।

यह भी पढ़ें : Ambala Businessman Murder Case : कारोबारी को तांत्रिक क्रिया के लिए मौत के घाट उतारा गया

यह भी पढ़ें : Live in Partner Murder Case : फरीदाबाद में लिव-इन पार्टनर की हत्या करने का आरोपी बिहार से दबोचा

यह भी पढ़ें : Rewari Farmer Murder : किसान की हत्या कर शव फंदे पर लटकाया

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT