होम / MP Arvind Sharma Meets Governor Bandaru Dattatreya भाजपा सांसद अरविंद शर्मा ने राज्यपाल से की मुलाकात, बजट सहित कई मामलों को लेकर हुई चर्चा

MP Arvind Sharma Meets Governor Bandaru Dattatreya भाजपा सांसद अरविंद शर्मा ने राज्यपाल से की मुलाकात, बजट सहित कई मामलों को लेकर हुई चर्चा

• LAST UPDATED : February 6, 2022

MP Arvind Sharma Meets Governor Bandaru Dattatreya

इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़

MP Arvind Sharma Meets Governor Bandaru Dattatreya: भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने प्रदेश के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय से राजभवन में मुलाकात की। भ्रष्टाचार हुई मुलाकात के दौरान शिक्षा, बाल एवं महिला विकास, युवा व खेल मामलों को लेकर चर्चा हुई। महामहिम ने केंद्रीय बजट को लेकर कहा कि एससी-बीसी लोगों के लिए विकास एवं कल्याण के लिए सम्मलित योजनाओं को प्रत्येक जरुरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए इन वर्गो के लोगों में समृद्वि आएगी।

कई मामलों को लेकर राज्यपाल से की चर्चा

सांसद ने अन्य कई मामलों को लेकर राज्यपाल से चर्चा की और प्रदेश के विकास के बारे में जानकारी दी। साथ ही सांसद ने केंद्रीय सरकार द्वारा लागू की गई कई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। राज्यपाल ने भी जनप्रतिनिधियों को सलाह दी कि जन कल्याण से जुड़ी योजनाओं के बारे में जनता तक पहुंचाए, ताकि जरुरतमंदो को इसका लाभ मिले सकें। बजट में सरकार की गतिविधियों को डिजीटलाइज करने पर बल दिया गया है, देश में डिजीटलीकरण करने से भ्रष्ट्राचार पर शत-प्रतिशत रोक लगेगी और देश में नए युग की शुरुआत होगी।

दो लाख से भी अधिक आंगनबाड़ियों का विकसित किया जाएगा

सांसद ने महामहिम को बताया कि केंद्रीय बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, महिला और बाल कल्याण पर फोकस किया गया है। देश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को पूरी तरह से लागू करने से छ: प्रतिशत से अधिक राशि का प्रावधान करना एक ऐतिहासिक कदम है।

सांसद ने बताया कि इसी प्रकार से बाल विकास को देखते हुए आंगनबाड़ियों को मजबूत करने के लिए प्रावधान किया गया है। देश में दो लाख से भी अधिक आंगनबाड़ी को अधिक विकसित किया जाएगा। (MP Arvind Sharma Meets Governor Bandaru Dattatreya) सांसद ने विकास को लेकर भी राज्यपाल से चर्चा की और उन्हें लोकसभा क्षेत्र में शुरु की गई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

 

Also Read : Lata Mangeshkar Passed Away स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन