India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Deepender Singh Hooda : झज्जर शहर के दिल्ली गेट क्षेत्र में स्थित प्राचीन रामलीला कमेटी ग्राउंड में दशहरे के पावन पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में रोहतक लोकसभा से कांग्रेस पार्टी के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा का प्राचीन रामलीला कमेटी के सदस्यों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल और विधायक कुलदीप वत्स भी मौजूद रहे।
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म का प्रतीक विजयदशमी के पर्व पर देश और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा प्रभु श्री राम का आशीर्वाद पूरे देश और दुनिया पर बरसे और आने वाला दिवाली का पर्व प्रदेश के हर एक व्यक्ति के लिए खुशियां लेकर आए।
वहीं मीडिया से रूबरू होते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने सैलजा गुट के नेताओं द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर लगाए जा रहे आरोपों के सवाल पर कहा हरियाणा प्रदेश के जो चुनावी नतीजे आए हैं, यह सब को अचंभित और अप्रत्याशित करने वाले नतीजा हैं और कांग्रेस पार्टी इसका गहराई से विश्लेषण कर रही है।
पूरे प्रदेश के चारों तरफ से 20 विधानसभा क्षेत्रों से ईवीएम मशीन को लेकर विधानसभा प्रत्याशियों द्वारा ऐसी बातें सामने आ रही है, जिससे पूरे चुनाव की प्रक्रिया पर प्रश्न चिन्ह उठे हैं। जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग के सामने सारी बातें रखी हैं और चुनाव आयोग की तरफ से क्या जवाब मिलेगा उसका हम इंतजार कर रहे हैं।
दीपेंद्र ने कहा पोस्ट बैलट पेपर में 90 विधानसभा सीटों में से 76 पर कांग्रेस पार्टी की बढ़त थी और धरातल पर और जितने भी सर्वे थे, सब में कांग्रेस पार्टी की बढ़त थी, लेकिन जिस प्रकार से चुनाव प्रक्रिया रही है, उसका जवाब चुनाव आयोग दे और भाजपा के छल-कपट के बाद भी लगभग 40 प्रतिशत मत भाजपा के बराबर कांग्रेस पार्टी को चुनाव में मिला है।
चुनाव में भाजपा के बराबर कांग्रेस का 40 प्रतिशत का मत प्रतिशत रहा है। उसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को मैं बधाई देता हूं और प्रजातांत्रिक व्यवस्था में जो हमारी भूमिका रहेगी, हम प्रदेश के लोगों की आवाज को लोकसभा और विधानसभा में उठाते रहेंगे।
Congress Leader Pawan Khera : हमने चुनाव आयोग पर इन 20 सीटों को लेकर भेजी शिकायत
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bulldozer Action: पलवल जिले के हथीन में नगर पालिका ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Krishan Lal Middha: हरियाणा के डिप्टी स्पीकर और जींद विधानसभा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mohali's Fortis Hospital : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Digital Arrest Case: देश में ठगी के नए-नए तरीके सामने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Road Accident : नेशनल हाईवे पर शाम के समय गांव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jobs In Haryana: हरियाणा में 10वीं पास युवाओं के लिए…