प्रदेश की बड़ी खबरें

MP Dharambir Singh: रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण में देरी पर सख्त सांसद धर्मबीर, अधिकारियों पर लगाया जुर्माने का निर्देश

India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Dharambir Singh: शुक्रवार को भिवानी के लघु सचिवालय में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में भिवानी-महेंद्रगढ़ के बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह और हिसार के कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने हिस्सा लिया। इस बैठक का मुख्य मुद्दा कृष्णा कॉलोनी के पास निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) का लंबित कार्य रहा, जो पिछले डेढ़ साल से देरी का शिकार हो रहा है।

अधिकारियों पर जताई नाराजगी

सांसद धर्मबीर सिंह ने अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए निर्देश दिया कि इस देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारी का पता लगाकर उस पर जुर्माना लगाया जाए, ताकि निर्माण कार्य की बढ़ी हुई लागत की भरपाई हो सके। बैठक के दौरान सांसद धर्मबीर सिंह ने लोहारू रोड पर बन रहे ओवर ब्रिज की भी प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी अधूरे प्रोजेक्ट समय पर पूरे हों। इसके साथ ही रामनगर-डीसी कॉलोनी के पास एक अंडरपास का प्रस्ताव भी तैयार करने का सुझाव दिया ताकि क्षेत्र की यातायात समस्याओं का समाधान हो सके।

New Toll System: अब सैटेलाइट तकनीक से कटेगा टोल टेक्स, टोल प्लाजा पर रुकने की झंझट होगी खत्म

बैठक में रेलवे के एडीएम दिनेश पुरोहित ने बताया कि ओवर ब्रिज पर अप्रोच का काम बाकी है और सीवर लाइन को शिफ्ट करना अभी शेष है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यह काम 10 दिनों में पूरा कर दिया जाएगा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से पाइप लाइन शिफ्टिंग का काम पहले शुरू किया जाना था, लेकिन अब इसे रेलवे द्वारा ही पूरा किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने जानकारी दी कि भिवानी सिटी रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का काम भी फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा।

ADM ने बताया

एडीएम ने यह भी बताया कि फाटक मुक्त भारत योजना के तहत जिले के 30 रेलवे फाटकों को अंडरपास से बदलने का प्रस्ताव है। इस योजना के तहत रेलवे फाटकों की जगह अंडरपास बनाकर यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाया जाएगा।

DAP Fertilizer: किसानों की बढ़ी परेशानी, कैथल में फिर डीएपी खाद की किल्लत, दो दिन में खत्म हुए 28 हजार बैग

 

Shruti Chaudhary

Share
Published by
Shruti Chaudhary

Recent Posts

Kurukshetra में 26 दिसंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जाएगा वीर बाल दिवस, सीएम सैनी करेंगे शिरकत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…

21 hours ago