India News Haryana (इंडिया न्यूज), Congress MP Jaiprakash : हिसार के कांग्रेस के सांसद जयप्रकाश ने नगर निकाय चुनाव को लेकर कहा कि पहले तो कांग्रेस पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ी थी, अब हाई कमान फैसला करेगी। वहीं हरियाणा में किसानो को दिक्कत पर सांसद जेपी ने कहा कि सरकार किसानों को अन्याय कर रही है। पहले किसानों ने बीजेपी की केंद्र सरकार ने तीन काले कानून को रद करवाया था, अब सरकार किसानों से बदला ले रहे हैं, उनके साथ अन्याय कर रही है।
उन्होंने कहा कि अब हरियाणा में डीएपी खाद नहीं, फिर यूरिया नहीं और बाद में किसान गेंहू बेचने के लिए जाएगा तो किसान को मडियो में एमएमसपी रेट नहीँ मिलेगा। जींद के पूर्व एसपी यौन शोषण के मालमे में जेपी ने कहा कि सरकार ने एसआईटी गठित की हुई है, वहीं हांसी में एचसीएस अधिकारी का मामला आया, इससे सरकार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है।प्रतिपक्ष के नेता अशोक अरोड़ा बनाए जा सकते हैं, इस पर जेपी ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेद्र हुड्डा ने बयान दिया है विधायकों ने अपनी रिकमेडेशन दी हुई है यह पार्टी हाईकमान आगे अपना फैसला करेगी।
वहीं जेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि अभय चौटाला ने बीजेपी के लिए काम किया था। सिरसा में पहली बार देखा कि राष्ट्रीय पाटी के प्रत्याशी ने क्षेत्रीय पार्टी के समर्थन में अपना प्रत्याशी बिठा लिया और बाद में गोपाल कांडा ये ऐलान करते है कि वे बीजेपी को समर्थन कर देंगे। वहां के लोग समझदार थे इसलिए गोपाल कांडा को वोट ही नहीं दिए। वहीं कांग्रेस के संगठन को लेकर कहा कि कांग्रेस का संगठन बनना चाहिए इसको लेकर काम चल रहा है और हाईकमान तय करेगी।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Smriti Irani : शिक्षा सबसे बड़ा धन होता है। जिसको सहेज…
तंग मोड़ पर नहीं है संकेतक व रिफ्लेक्टर, अधिकांश मार्गो पर धुंधली हो चुकी है…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dr. Mrityunjay Gupta : नागरिक अस्पताल में एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर…
गांव का ही युवक गिरफ्तार, दोनों में था प्रेमसंग, दोनो ही थे शादीशुदा मृतका द्वारा…
दामाद ने ही की थी अपनी सास की बेरहमी से हत्या हत्या कर अपनी सास…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Art Of Living News : विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर,…