आज समाज डिजिटल, अंबाला | MP Kartik Sharma : सोहनलाल डीएवी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिकोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद कार्तिक शर्मा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एचआर गंधार (वाइस प्रेसिडेंट डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी न्यू दिल्ली) ने शिरकत की।
कार्यक्रम में सांसद कार्तिक शर्मा (MP Kartik Sharma) के पहुंचने पर स्कूल प्रबंधक द्वारा फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सामाजिक बुराईयों को खत्म करने और स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए एक गीत के माध्यम से प्रस्तुति दी गई। जिसमें बच्चों ने बताया कि लगातार पॉलिथीन का प्रयोग बढ़ता जा रहा है जोकि चिंता का विषय है और लोगों को जागरूक होना होगा।
सांसद कार्तिक शर्मा व अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
इस अवसर पर सांसद कार्तिक शर्मा (MP Kartik Sharma) व अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा ने दीप प्रज्जवलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बोलते हुए कार्तिक शर्मा ने कहा कि सालों पहले स्वामी दयानंद सरस्वती जी ने जिस सोच के साथ डीएवी संस्था की शुरूआत की थी, वर्तमान में भी डीएवी संस्थाएं उसी सोच पर काम करते हुए बच्चों को शिक्षित करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में डीएवी संस्था ने अभूतपूर्व कार्य किए हैं।
ये ही कारण है कि आज देशभर में 1000 से ज्यादा डीएवी स्कूल, कॉलेज व अन्य संस्थाएं हैं और 20 लाख से ज्यादा बच्चों को देशभर में शिक्षित करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डीएवी कोई स्कूल या फिर कॉलेज नही है, बल्कि पूजनीय संस्था की तरह देखना चाहिए। जिसने समाज व देश में बदलाव लाने का काम किया है। जिसके लिए डीएवी प्रबंधक बधाई के पात्र हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे यह जानकर हैरानी हुई थी डीएवी की स्टेट की अपनी टीम है और उसे रणजी की पदवी मिली हुई है।
साथ ही कार्तिक शर्मा ने कहा कि डीएवी संस्थाओं ने समााजिक कार्यों में भी अपना दायित्व निभाया और बच्चों के सहयोग से सामाजिक बुराईयों को खत्म करने के लिए अभियान चलाए। साथ ही डीएवी ने सेव वॉटर के लिए काम करते हुए 10 लाख बच्चों ने भागीदारी की थी।
बच्चों द्वारा प्रस्तुत मोबाइल को लेकर किए गए माइम पर बोलते हुए कार्तिक शर्मा ने बच्चों से कहा कि मोबाइल फोन को यूज करने के लिए सारी उम्र है। उन्होंने कहा कि जो स्कूल में आपको एजुकेशन मिल सकती है वह कहीं नहीं मिल सकती। उन्होंने बच्चों से कहा कि यह आपका गोल्डन टाइम है और इस समय आपको केवल शिक्षा हासिल करने के बारे में सोचना चाहिए।
पंडाल में मौजूद अभिभावकों से आग्रह करते हुए कार्तिक शर्मा ने कहा कि वह भी अपने बच्चों पर दबाव न बनाए और उसकी प्रतिभा के अनुसार ही उन्हें फील्ड चुनने का मौका दें, ताकि उसकी प्रतिभा निखकर सामने आ सके। अब समय बदल रहा है और बच्चों को वही काम करने दिया जाए जो वह कर सके हैं।
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की तारीफ करते हुए कार्तिक शर्मा ने कहा कि हरियाणा में लिंग अनुपात में हरियाणा का देशभर में नाम था, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी और मनोहर लाल द्वारा किए गए प्रयासों के बाद लिंग अनुपात में बदलाव आया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा मनोहर लाल का था और जिससे पीएम नरेंद्र मोदी प्रभावित होकर इसे देश में अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि अब बेटियां हरियाणा का नाम रोशन कर रही हैं जोकि खुशी की बात है।
इस अवसर पर जीएस चोपड़ा, जेएस नैन, अनिल गुप्ता, गुलशन चानना, डॉ. विकास कोहली, प्रिंसिपल डॉ. विवेक कोहली, प्रिंसिपल नीरू अरोड़ा, डॉ. आरआर सूरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : पंचायत चुनाव में जीत मिलने के बाद Venod Sharma से आशीर्वाद लेने पहुंचे सरपंच व पंच, फूलों के साथ किया गया स्वागत
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mohan Lal Badoli's Tongue Slipped : हरियाणा में इन दिनों भाजपा…
1 किलो 930 ग्राम चरस तस्करी मामले में तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार किया India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari Viral News : हरियाणा के जिला रेवाड़ी के आर्मी अफसर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kishan Chaudhary Taunts Hooda : भिवानी में पूर्व कृषि मंत्री चौधरी…
पाइट में चलो थियेटर उत्सव, कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा- मंच से जुड़ें बच्चे,…
भारत का युवा देश की उन्नति का आधार : सुभाष बराला चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय,…