India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Kartikeya Sharma : हरियाणा के राज्यसभा सांसद कार्तिकय शर्मा ने बीमा सखी योजना को महिलाओं के हित के लिए एक बेहतर पहल बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह बहुत ही सराहनीय और अच्छा कदम है। यह हमारा सौभाग्य कि हरियाणा की पवित्र धरती से इसकी शुरुआत हुई। हरियाणा के लिए भी यह अलग स्पेशल सौगात और देश के लिए भी सौगात है। सांसद कार्तिकय शर्मा ने कहा इस योजना में महिलाओं को 5 से 7 हज़ार रुपए प्रति महीना मिलेगा और बीमा कमीशन से भी आय अर्जित होगी।
सांसद कार्तिकय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री महिलाओं के मुद्दों को लेकर हमेशा संवेदनशील रहते हैं। हरियाणा के प्रति प्रधानमंत्री का प्रेम सबके सामने है। प्रधानमंत्री ने महिलाओं को उनके हक दिलाने का काम किया है।
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की भी शुरुवात प्रधानमंत्री ने हरियाणा की पानीपत की धरती से की थी। 33 प्रतिशत महिलाओं को रिजर्वेशन देने की भी शुरुवात प्रधानमंत्री ने की। सांसद कार्तिकय शर्मा ने कहा कि यदि मजबूत लोकतंत्र चाहिए तो हमारी मातृशक्ति को मजबूत और सक्षम बनाना बहुत जरूरी है, ऐसी ऐसी सोच हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखते हैं।
सांसद कार्तिकय शर्मा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जितनी भी योजनाएं रही, उसमें सबको साथ लेकर चलने का काम किया। विशेषतौर पर महिलाओं की योजनाओं पर प्रधानमंत्री का ज्यादा फोकस रहा। उज्ज्वला योजना, घर घर शौचालय, हर घर नल, ड्रोन दीदी जैसी योजनाओं का एक ही उद्देश्य।
देश की आधी आबादी और मातृशक्ति को कैसे बनाया जाए सशक्त, सक्षम और सामर्थ्य, ताकि महिलाएं अपने पैरों पर कड़ी हो सकें। महिलाएं किसी के ऊपर निर्भर ना हो, ऐसी अनेकों परियोजनाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाने का काम किया। बिचौलियों को भी खत्म करने का किया काम, सीधे खाते में पैसे जाते हैं।
सांसद कार्तिकय शर्मा ने कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण शहरो में ही नहीं गांवों में भी होना चाहिए। इसलिए इस तरह की योजनाओं की शुरुआत की। अधिकांश योजनाएं महिलाओं पर केंद्रित है। सांसद कार्तिकय शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया, जो महिलाओं के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया। केंद्र में देश की जनता ने जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में आस्था जताई इस तरह हरियाणा की जनता ने भाजपा में आस्था जताई। देश और हरियाणा में पहली बार हुआ जहां तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी।
कार्डधारक एक हजार किलोमीटर तक कर सकते हैं निशुल्क यात्रा अब तक करीब 1 लाख…
खरखौदा के एनएच तीन सौ चौतीस बी बरोणा रोड बायपास पर भिड़ी 5 बड़ी गाड़ियां,…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident : पानीपत के गांजबड़ गांव के पास जीटी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : समालखा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Road Accident : हांसी में सड़क हादसे में एक…
चिंतन शिविर में महिला एवं बाल विकास के हर पहलू की गई बारीकी से चर्चा…