India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Kartikeya Sharma : कालका में भाजपा का प्रचार काफी जोर शोर से चल रहा है। वहीं आज रायपुररानी में सीएम की जनसभा से पहले राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा व्यापारियों से मिले। इस दौरान उन्होंने कहा कि नशे के व्यापारियों ने पलायन शुरू कर दिया है, क्योंकि उन्हें पता है कि यहां नशा व्यापारियों के लिए कोई जगह नहीं है। वहीं सांसद कार्तिकेय ने कहा कि रायपुर रानी में औद्योगिक क्रांति के साथ तमाम विकासात्मक कार्य हमारी प्राथमिकता हैं।
सांसद ने कहा कि स्थानीय विधायक हमेशा बहाने मारते रहे कि मेरी सरकार नहीं है, इन्होंने वर्षों तक बहानेबाजी के अलावा कुछ न किया। लेकिन अब मेरी माता शक्ति रानी शर्मा आपके लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। कालका विधानसभा को 1 नम्बर पर लाना हमारा लक्ष्य है। HMT का मुद्दा मैंने उठाया, इंडस्ट्रीयल ग्रोथ को लेकर लगता मैं केंद्र के साथ संपर्क में हूं, कर्मचारियों की वीआरएस और ग्रेजुएटी का मुद्दा भी उठाने का काम करके पूरा करवाएंगे।
मेरे पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अम्बाला में जिस तरह से विकास की बयार बहाई, उसी तर्ज पर कालका विधानसभा के तमाम मंडलों का हम विकास करेंगे। यहां का विधायक खुद मानता है कि वह विफल रहे, उनसे कोई काम न हुआ, जनता के मुद्दे तक नहीं उठा पाए। अब हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को बचाना है। 8 तारीख तक का समय नशा तस्करों के पास है कालका विधानसभा छोड़ने का, पर वह अभी से पलायन करना शुरू कर चुके हैं उन्हें पता है हमारे आते ही वह विधानसभा से बाहर हो जाएंगे।
वहीं रायपुराणी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में भी सांसद कार्तिकेय शर्मा पहुंचे। इस दौरान सांसद कार्तिकेय शर्मा ने युवाओं के साथ क्रिकेट भी खेला और युवाओं का उत्साहवर्धन किया। कार्तिकेय ने इस मौके पर क्रिकेट का लुत्फ भी उठाया।
Haryana Assembly Election: ‘अगर हमें मौका मिला तो…’,चुनावी प्रचार में विनेश फोगाट का बड़ा बयान