प्रदेश की बड़ी खबरें

MP Kartikeya Sharma का बड़ा दावा…हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में भी बनेगी भाजपा सरकार 

  • केंद्र में नरेंद्र मोदी और हरियाणा प्रदेश में नायब सरकार पारदर्शिता से कर रही है काम
  • हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है जहां 24 फसलों पर एमएसपी दिया जा रहा 

कुलदीप सिंह, जींद, India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Kartikeya Sharma : राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार में पर्ची-खर्ची का सिस्टम चलता था। जो किसी से छुपा नहीं है। कांग्रेस सरकार में क्षेत्रवाद का, भेदभाव सिस्टम चलता था। अब केंद्र में नरेंद्र मोदी और हरियाणा प्रदेश में नायब सिंह सैनी की सरकार है जो पारदर्शिता से काम कर रही है और ठोक कर अपनी बात रखती है। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा रविवार को जींद में आयोजित ब्राह्मण सम्मेलन में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि जींद आकर जो आर्शीवाद मिला है, वो काबिले तारीफ है।

MP Kartikeya Sharma : आज प्रदेश में युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरियां मिल रही

ब्राह्मण सम्मेलन में जो भी बातें सामने आई हैं, उस पर चलने का काम किया जाएगा। शर्मा ने कहा कि जिस तरह की नीति और नीयत देश के प्रधानमंत्री देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है कि युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए, पढ़े, लिखों, अनपढ़ों को भी स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से रोजगार उपलब्ध हो। सभी कार्य पारदर्शिता से किए जाएं। पारदर्शी व्यवस्था के तहत युवाओं को नौकरी मिले, इसी प्रयास पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी काम कर रही है। इससे पहले मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल भी इसी पारदर्शिता से काम कर रहे थे। आज प्रदेश में युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरियां मिल रही हैं, जिस बच्चे का जो अधिकार है, उसे वो मिल रहा है।

किसान हमारे भाई हैं, अभिन्न अंग है..उनकी कोई भी बात सरकार से छुपी नहीं

किसान आंदोलन को लेकर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि किसान हमारे भाई हैं, अभिन्न अंग है। उनकी कोई भी बात सरकार से छुपी नहीं है। जो भी उनकी समस्याएं हैं, उन्हें दूर करने का काम किया जाएगा। हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है जहां 24 फसलों पर एमएसपी देने का काम किया जा रहा है। पड़ोसी राज्य पंजाब में भी ऐसा नहीं हो रहा है। किसान के हितों की बात सरकार कर रही है।

कोई कमी रह गई है, कोई नई मांग है, उसे सरकार सुनने को तैयार

कहीं कोई कमी रह गई है, कोई नई मांग है, उसे सरकार सुनने को तैयार है। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही सबकुछ है। जनता ने अपना जनादेश पहले हरियाणा में दिया और फिर महाराष्ट्र चुनाव में भी दे दिया है। दिल्ली की जनता भी जर्नादन है, वो सब जानती है। जैसे हरियाणा और महाराष्ट्र में भाजपा पार्टी जीती है, उसी तरह दिल्ली में भी भाजपा सरकार जीतेगी।

Harvindra Kalyan की सर्व समाज से अपील ‘कड़वाहट’ है तो उसको निकाल कर मिलजुल करें काम, किस ‘कड़वाहट’ की बात कर रहे हैं कल्याण   

Shyam Singh Rana : किसानों के दिल्ली कूच पर कृषि मंत्री का बयान -केंद्र सरकार का जो मुद्दा था, वह खत्म हो चुका..अब अपने मुख्यमंत्री से बात करें पंजाब के किसान

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Minister Ranbir Gangwa ने 25 करोड़ लागत की विकास परियोजनाओं की रखी आधारशिला, कहा-विकास के कार्यों में नहीं रहने दी जाएगी धन की कमी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Ranbir Gangwa : हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी…

4 hours ago

Manali Snowfall : पर्यटकों को लुभा रहा सोलंग नाला, बर्फ़बारी का लुत्फ़ उठाने पहुंच रहे पर्यटक, अटल टनल के पास लंबा जाम

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali Snowfall : सोमवार को ताजा बर्फबारी ने सोलंग नाला को…

5 hours ago