होम / MP Kumari Selja ने सिरसा में रेल सुविधाओं को लेकर रेलमंत्री को लिखा पत्र, जानें क्या हैं मुख्य मांगे 

MP Kumari Selja ने सिरसा में रेल सुविधाओं को लेकर रेलमंत्री को लिखा पत्र, जानें क्या हैं मुख्य मांगे 

• LAST UPDATED : December 12, 2024
  • नई दिल्ली से सिरसा वाया महम-रोहतक-हांसी-हिसार व सिरसा तक नई इंटरसिटी गाड़ी चलाई जाए
  • भिवानी और हिसार तक आने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनों को सिरसा तक चलवाने का किया अनुरोध

India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने सिरसा में रेल सुविधाओं को लेकर रेल मंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि नई दिल्ली से सिरसा वाया महम-रोहतक-हांसी-हिसार व सिरसा तक नई इंटरसिटी गाड़ी चलाई जाए साथ ही भिवानी और हिसार तक आने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनों का विस्तार सिरसा तक किया जाए।

MP Kumari Selja

MP Kumari Selja : सिरसा के लोगों ने कुछ ट्रेनों को सिरसा तक संचालित किए जाने की मांग की

कुमारी सैलजा ने पत्र में लिखा है कि उनके संसदीय क्षेत्र सिरसा के लोगों ने कुछ ट्रेनों को सिरसा तक संचालित किए जाने की मांग की है जिन्हें वे उनके संज्ञान में लाना चाहती है। उन्होंने पत्र में कहा है कि नई दिल्ली से सिरसा वाया महम रोहतक हांसी हिसार व सिरसा तक नई इंटरसिटी गाड़ी को चलवाया जाए, 14891/14892 गाड़ी जो की जोधपुर से हिसार तक आती है उसे सिरसा तक आसानी से बढ़ाया जा सकता है, गाड़ी संख्या नंबर 14117 व 14 118 कालिंदी एक्सप्रेस जो की प्रयागराज से चलकर भिवानी तक आती है उसे सिरसा के लिए आसानी से बढ़ाया जा सकता है जिससे सिरसा वासियों को भी सीधे प्रयागराज जाने का मौका मिल सकेगा अत: इस गाड़ी को सिरसा तक बढ़ाया जाए।

प्लेटफार्म नंबर एक को कम से कम 100 मीटर बठिंडा साइड में बढ़ाया जाए

उन्होंने पत्र में लिखा है कि सिरसा में वर्तमान में दो ही प्लेटफार्म है, जो सेकंड प्लेटफार्म है उसके साथ जो दीवार बनी हुई है उसे दीवार को हटाकर अगर उसके साथ एक नई लाइन को बना दें तो उस प्लेटफार्म को दो व तीन प्लेटफॉर्म के लिए भी उस का प्रयोग किया जा सकता है। प्लेटफार्म नंबर एक को कम से कम 100 मीटर बठिंडा साइड में बढ़ाया जाए, ताकि लंबी रेल गाडिय़ां रुक सके। गौरतलब हैं कि बीकानेर मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं अधिवक्ता संदीप नेहरा ने इन रेल सुविधाओं को लेकर सांसद कुमारी सैलजा को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि इस बारे में रेलमंत्री से बातचीत की रेल सुविधाओं को बढ़ाया जाए।

Smart India Hackathon में पानी और मिट्टी के लिए निकल रहे समाधान, गाय के गोबर से बना रहे एनपीके

CM Nayab Saini : पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और हरियाणा राज्य CSR ट्रस्ट के बीच हुआ MOU साइन 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT