होम / Mukhyamantri Bagwani Bima Yojana किसानों के नुकसान की हो पाएगी भरपाई

Mukhyamantri Bagwani Bima Yojana किसानों के नुकसान की हो पाएगी भरपाई

• LAST UPDATED : March 31, 2022

Mukhyamantri Bagwani Bima Yojana

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Mukhyamantri Bagwani Bima Yojana हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल (Jai Parkash Dalal ) ने ‘‘मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना’’ के नाम से एक नई बागवानी फसल बीमा योजना के पोर्टल की शुरूआत की। इस योजना के तहत किसानों की फसलों में प्रतिकूल मौसम व प्राकृतिक आपदाओं के कारण से होने वाले नुकसान की भरपाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतिकूल मौसम कारक तथा प्राकृतिक आपदाओं जैसे ओलावृष्टि, तापमान, पाला, जल कारक (बाढ, बादल फटना, नहर/ड्रेन का टूटना, जलभराव), आंधी तूफान व आग जो फसल नुकसान का कारण बनते है, को योजना में शामिल किया जा रहा है।

योजना के तहत 21 फसलें

इस योजना के तहत 21 फसलें शामिल है। जैसे 14 सब्जियां (टमाटर, प्याज, आलू, फूलगोभी, मटर, गाजर, भिण्डी, घीया, करेला, बैंगन, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, पतागोभी, मूली), 2 मसालें (हल्दी, लहसुन) और 5 फल(आम, किन्नू, बेर, अमरूद, लीची) शामिल है। जेपी दलाल ने यह योजना उन सभी किसानों के लिए वैकल्पिक तौर पर होगी जो मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत पंजीकृत होंगे। योजना के तहत आश्वस्त राशि (सम एश्योरड) सब्जियों व मसालों के लिए रूपए 30,000 रूपए प्रति एकड़ व फलों के लिए रूपये 40,000 रूपए प्रति एकड़ होगी तथा किसान का योगदान/हिस्सा आश्वस्त राशि का केवल 2.5 प्रतिशत होगा जोकि सब्जियों में राशि 750 रूपए व फलों में राशि 1000 रूपए प्रति एकड़ होगी। कृषि मंत्री ने बताया कि मुआवजा को 4 श्रेणी 25, 50, 75 व 100 में बांटा गया है।
Connect With Us : Twitter Facebook