इंडिया न्यूज, Haryana (Mule Attack On Woman) : हरियाणा के जिला फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक खच्चर ने महिला पर हमला बोल दिया जिस कारण महिला को गंभीर चोटें आई हैं। इस दौरान जब अन्य लोग वहां से गुजर रहे थे तो उन्होंने बड़ी मुश्किल से महिला को मौत के मुंह से बचाया। असल में खच्चर महिला को मुंह में दबोचकर भाग निकली थी। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है।
जानकारी के अनुसार यहां रतिया शक्ति नगर में एक महिला गुजर रही थी कि वहां खच्चर बेकाबू था, कभी ईधर तो कभी उधर भाग रहा था। उसने महिला को मुंह में दबोच लिया और भागने लगा लेकिन किसी तरह से लोगों ने महिला को उस बेकाबू खच्चर से छुड़वाया। सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
फिलहाल उक्त घटना के तुरंत बाद महिला को एक निजी अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है। उधर लोगों ने घटना के बाद काफी रोष प्रकट किया और प्रशासन को जमकर कोसते हुए कहा कि शहर में काफी संख्या में आवारा पशु घूम रहे हैं, जिस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। बस प्रशासन हादसों के इंतजार में बैठा रहता है।
यह भी पढ़ें : India Coronavirus Update : 97 दिन बार फिर कोरोना की जंप, 300 नए केस
हरियाणा के दादरी में एक बार फिर पहाड़ को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही…
महाकुंभ मेले के शुरूआती दिन चल रहे हैं। ऐसे में इस दौरान एक बाबा चर्चाओं…
डबवाली पुलिसके हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। जी हाँ CIA डबवाली टीम ने शराब तस्करी…
हरियाणा में बढ़ते नशे तस्करों के मामले सामने आ रहे हैं, हद तो तब हो…
बॉलीवुड से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, बॉलीवुड अभिनेता…
इस समय हरियाणा में सियासी उठा पटक चल रही है। वहीँ इसी बीच बीजेपी अध्यक्ष…