बवानीखेड़ा में ठेके पर लगे पूर्व सफाई कर्मचारी पूर्ण रूप से डरे हुए हैं. कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा है. और मांगे पूरी ना होने पर धरना देने की चेतावनी दी है. लेकिन नायब तहसीलदार ने कर्मचारियों को उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है.
बता दें नगर पालिका के ठेके पर लगे पूर्व सफाई कर्मचारी ने हरियाणा जागृति मोर्चा के साथ मिले. और तहसील परिसर में सरकार से उनकी मांगें पूरी करने को लेकर नारेबाजी भी की. हरियाणा जागृति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राजेश सिंधु के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया. सफाई कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा।
नायब तहसीलदार ने समस्या के समाधान का सफाई कर्मचारियों को आश्वासन दिया है. हरियाणा जागृति मोर्चा के राजेश सिंधु ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने घोषणा की थी, कि जो भी सफाई कर्मचारी ठेके पर लगा हुआ है. उनको पे-रोल किया जाऐगा. लेकिन बवानी खेड़ा में ठेके पर लगे सफाई कर्मचारियों को हटा दिया गया. इसके अलावा कोरोना काल के दौरान सफाई कर्मचारियों को ठेकेदार ने वेतन भी नहीं दिया है.
उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से मांग की है, कि सभी सफाई कर्मचारियों को नियमित कर पेयरोल पर रखा जाऐ. और उनका कोरोना काल का बकाया वेतन भी उनको दिया जाऐ. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो सभी सफाई कर्मचारियों के साथ नगरपालिका कार्यालय के आगे धरने पर बैठ जाऐगें।
अशोक कुमार ने बताया कि ठेका सफाई कर्मचारियों के ज्ञापन को नियमानुसार सरकार तक पहुंचा दिया जाऐगा, और इस बारे में नगरपालिका सचिव से बातचीत कर कर्मचारियों की समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया जाऐगा।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: आज कल पूरी दुनिया सोशल मिडिया और इंटरनेट…
सर्दियों में लोगों के लिए बड़ी समस्या बनकर उभरती है खासी-जुखाम की बिमारी। और यह…
हरियाणा में दिन दहाड़े हो रहे अपराध के चलते अब एक और मामला सामने आया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kidnapping Crime: सीवन थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक चौंकाने…
हरियाणा में एक मुद्दा खत्म होता है तो दूसरा मुद्दा उठ जाता है। अब हाल…
विश्वभर में कई बड़े देशों के मुताबिक एक बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है। दरअसल,…