होम / नगर निगम फरीदाबाद : निगम सख्त अवैध कब्जे वाले पस्त, चला नगर निगम का हंटर

नगर निगम फरीदाबाद : निगम सख्त अवैध कब्जे वाले पस्त, चला नगर निगम का हंटर

• LAST UPDATED : April 2, 2021

फरीदाबाद/देवेंद्र कौशिक

नगर निगम फरीदाबाद अवैध कब्जों पर पीला पंजा (जेसीबी) चलाने में जरा भी देरी नहीं कर रहा है.इसी कड़ी में दिल्ली से सटे सूरजकुंड क्षेत्र में गांव खोरी की जमीन पर बने अवैध मकानों को तोडने का काम किया जा रहा है.

नगर निगम फरीदाबाद की कार्रवाई, अवैध कब्जों पर मकानों की तोड़ फोड़

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रशासन सख्त

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम फरीदाबाद की तरफ से फरीदाबाद में तोड़फोड़ की जा रही है. कुछ बिल्डरों ने  नगर निगम और वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से प्लॉट काटे और फिर लोगों को बेच दिए थे. जहां पिछले कई सालों से लोग अपना मकान बनाकर रह रहे थे. लेकिन मामला सुप्रीम कोर्ट में जाने के बाद इन्हें खाली कराने के आदेश दिए गए हैं।

अब नगर निगम करीब एक हजार मकानों को तोड़ने की कार्रवाई कर रहा है. नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव की तरफ से 11 ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं. वहीं भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा, लोगों की तरफ से हालांकि विरोध भी किया जा रहा है. लेकिन नगर निगम का दस्ता अपनी कार्रवाई में लगा हुआ है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT