होम / Murder Crime: सब इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला, कई युवकों ने दिया घटना को अंजाम, इंस्पेक्टर की हालत गंभीर

Murder Crime: सब इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला, कई युवकों ने दिया घटना को अंजाम, इंस्पेक्टर की हालत गंभीर

• LAST UPDATED : September 17, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Murder Crime: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के ज्योतिसर इलाके में एक सब इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 10 से 12 युवकों के एक समूह ने सब इंस्पेक्टर प्रिंस पर तेजधार हथियार से हमला किया और घटनास्थल से फरार हो गए। इस हमले में सब इंस्पेक्टर को गंभीर चोटें आई हैं, और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

क्या है पूरा मामला

हमले के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने सब इंस्पेक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद, उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया। पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया है जो विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। पुलिस का प्रयास है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाए।

Haryana Assembly Elections: ‘सैलजा हमारी सम्मानित नेता…’ कुमारी सैलजा पर हुए आपत्तिजनक टिप्पणी पर बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा

कुरुक्षेत्र के एसपी वरुण सिंगला ने अस्पताल जाकर घायल सब इंस्पेक्टर की स्थिति का जायजा लिया और मामले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने हमले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। एसपी ने स्पष्ट किया कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी और मामले की गहराई से जांच की जाएगी।

मामले में पुलिस ने बताया

पुलिस की योजना है कि सब इंस्पेक्टर की स्थिति में सुधार होने पर उनका बयान दर्ज किया जाएगा, ताकि यह पता लगाया जा सके कि हमले का कोई पूर्व निहित कारण था या यह घटना अचानक घटी। जांच के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और आरोपियों को शीघ्र न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।

Hooda PC in Rohtak : विरोधी दल जानबूझकर समाज को बांटने वाली साजिशें रच रहे : हुड्डा 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT