होम / Murder Crime: पुलिसकर्मी ने की अपनी ही पत्नी की हत्या, जानें पूरा मामला

Murder Crime: पुलिसकर्मी ने की अपनी ही पत्नी की हत्या, जानें पूरा मामला

• LAST UPDATED : August 30, 2024

संबंधित खबरें

India News Haryana(इंडिया न्यूज), Murder Crime: कहते है की प्यार रिश्ते को मजबूत बनाता है, पर वही प्यार शक में बदल जाए तो रिश्ते खराब देता है। ऐसे ही शक के मामले में पुलिसकर्मी ने अपनी ही पत्नी की जान ले ली।

हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव कोथ खुर्द में एक विवाहिता की अनजान परिस्थितियों में मौत हो गई है, जिसे लेकर उसके मायके वालों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतिका के मायके वालों ने हरियाणा पुलिस में तैनात उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया है।

क्या है पूरा मामला

मृतिका के पिता, राममेहर, जो बधावड़ गांव में खेती-बाड़ी करते हैं, उन्होंने बताया कि उनकी बेटी मंजु उर्फ सोनिया की शादी 5 दिसंबर 2020 को कोथ खुर्द के निवासी सुमित से हुई थी। सुमित हरियाणा पुलिस में तैनात हैं। शादी के बाद, मंजु और सुमित के दो बच्चे हुए—एक सवा 2 साल की बेटी धुर्वी और एक सवा साल का बेटा मानविक। मंजु एक घरेलू महिला थी।

Punjab Haryana HC: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अब पति-पत्नी को एक साथ रहने पर नहीं कर सकते मजबूर

मोबाइल पर मिली बेटी की सूचना

29 अगस्त को दोपहर लगभग 2:30 बजे, राममेहर को उसकी बेटी की मौत की सूचना उसके बेटे साहिल के मोबाइल पर मिली। सूचना देने वाला कोथ खुर्द का अंकित था, जो मंजु का रिश्ते में देवर लगता है।

जब राममेहर और उनके परिवार ने कोथ खुर्द पहुंचकर मंजु का शव देखा, तो पाया कि वह बेड पर मृत पड़ी थी। कमरे की छत से एक चुन्नी लटक रही थी, जिसका एक सिरा पंखे से बंधा था, जबकि दूसरा खुला था।

मृतिका के पिता ने लगाए आरोप

राममेहर ने आरोप लगाया कि मंजु का पति सुमित शराब पीकर अक्सर उसकी बेटी के साथ मारपीट करता था और उसके चरित्र पर शक करता था। वे मानते हैं कि इस शक के चलते ही उनकी बेटी की हत्या की गई है। पुलिस ने सुमित, सास बाला, और ससुर रिजक राम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Haryana Weather: राज्य में मानसून सक्रीय, कई जगहों पर मौसम खराब रहने के आसार, जानें मौसम का ताजा हाल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT