India News Haryana (इंडिया न्यूज), Murder in Bahadurgarh : बहादुरगढ़ में एक युवक की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। जी हां, वारदात बहादुरगढ़ के सिटी मेट्रो स्टेशन के नीचे की गई है। मृतक की पहचान शहर के जटिया मोहल्ला निवासी मंजीत (24) के रूप में हुई है। मंजीत पर यह हमला अज्ञात हमलावरों ने सुबह के समय करीब 5:30 बजे किया है जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया गया।
Nuh Illegal Explosives : विस्फोटक पदार्थ के साथ दो गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध सामग्री भी बरामद
मृतक के परिचित ने बताया कि सुबह के समय वह बहादुरगढ़ सिटी मेट्रो स्टेशन के नीचे से गुजर रहा था कि इस दौरान उसने मनजीत को बेसुध पड़े देखा। इस पर उसने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। इतना ही नहीं, मनजीत के परिजनों को भी घटना से अवगत करवाया। इसके बाद परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे और पुलिस ने मंजीत के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। मृतक मनजीत के परिजनों की माने तो उसका किसी के साथ कोई झगड़ा नहीं था।
मनजीत के परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। बताया जा रहा है कि हमलावरों की संख्या 2 से 3 हो सकती है। पुलिस ने वारदात की गुत्थी सुलझाने के लिए कई टीमों का गठन किया है, लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी हमलावर की पहचान नहीं कर पाई। वहीं पुलिस के आला अधिकारी इस मामले में कैमरे के सामने फिलहाल कुछ भी बोलने से साफ मना कर रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि आखिर मनजीत के हत्यारे को पुलिस कब तक गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर पाती है।