होम / Man Shot Dead : जींद में दिनदहाड़े व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, पूरे इलाके में मचा हड़कंप

Man Shot Dead : जींद में दिनदहाड़े व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, पूरे इलाके में मचा हड़कंप

BY: • LAST UPDATED : November 29, 2024
  • बस से बुटाना नहर मोड पर उतरा था मृतक संजय

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Accident in Rewari : जींद में सफीदों नगर के पानीपत रोड स्थित बूटाना नहर मोड़ के पास आज उस समय हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर सफीदों पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए एफएसल टीम की सहायता से साक्ष्यों को जुटाया।

मृतक की पहचान गांव ऐंचरा कला निवासी संजय (40) के रूप में हुई है। गोली की आवाज सुनकर मौके पर काफी तादाद में लोग पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर मौके से फरार हो चुका था। मामला आपसी कोई पुरानी रंजिश का बताया जाता है।

Man Shot Dead : तुरंत घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

वहीं हत्या की सूचना मिलने पर तुरंत सिटी थाना प्रभारी ईश्वर सिंह, सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार व सीआईए स्टाफ के इंचार्ज कमल सिंह अपनी-अपने टीमों के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सफीदों के नागरिक अस्पताल में रखवाया है।

जानकारी के अनुसार गांव ऐंचरा कलां का संजय गोहाना से सफीदों आने वाली बस में गांव सवार होकर सफीदों आ रहा था और जैसे ही बस बुटाना नहर मोड पर रुकी तो संजय उसमें से उतरा तभी उस पर ताबड़तोड़ गोलियों से हमला बोल दिया। गोलियां लगते ही संजय वहीं ढेर हो गया। हत्या के बाद से लगातार हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई।

Yamunanagar Crime News : पत्नी ने पति और पति ने की अपनी पत्नी की हत्या, दोनों आरोपियों का था आपस में प्रेम, पढ़े गहरे प्रेम-प्रसंग का अनोखा मामला

पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी

सूचना पाकर पुलिस की कई टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और वहां का निरीक्षण किया। मौके पर काफी खून भी बिखरा हुआ था। पुलिस ने घटनास्थल की तत्काल बैरिकेटिंग की। वहीं घटनास्थल पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने शव को सफीदों के नागरिक अस्पताल में रखवाया। शहर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पाकर वह घटनास्थल पर पहुंचे थे तो एक व्यक्ति की गोलियां लगने से मृत्यु हुई मिली। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। एफएसएल टीम की सहायता से साक्ष्यों को जुटाया गया है।

Accident in Rewari : सवारियों से भी भरी बस ऐसे टकराई ट्रक से, हो गया बड़ा हादसा, जानें इतनी सवारियां हुई जख्मी

Kaithal News : बारात से पहले पुलिस की दस्तक…शादी के लिए सजे मंडप में पुलिस को देख सहमे लोग, जानें क्या है मामला 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT