India News Haryana (इंडिया न्यूज), Accident in Rewari : जींद में सफीदों नगर के पानीपत रोड स्थित बूटाना नहर मोड़ के पास आज उस समय हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर सफीदों पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए एफएसल टीम की सहायता से साक्ष्यों को जुटाया।
मृतक की पहचान गांव ऐंचरा कला निवासी संजय (40) के रूप में हुई है। गोली की आवाज सुनकर मौके पर काफी तादाद में लोग पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर मौके से फरार हो चुका था। मामला आपसी कोई पुरानी रंजिश का बताया जाता है।
वहीं हत्या की सूचना मिलने पर तुरंत सिटी थाना प्रभारी ईश्वर सिंह, सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार व सीआईए स्टाफ के इंचार्ज कमल सिंह अपनी-अपने टीमों के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सफीदों के नागरिक अस्पताल में रखवाया है।
जानकारी के अनुसार गांव ऐंचरा कलां का संजय गोहाना से सफीदों आने वाली बस में गांव सवार होकर सफीदों आ रहा था और जैसे ही बस बुटाना नहर मोड पर रुकी तो संजय उसमें से उतरा तभी उस पर ताबड़तोड़ गोलियों से हमला बोल दिया। गोलियां लगते ही संजय वहीं ढेर हो गया। हत्या के बाद से लगातार हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई।
सूचना पाकर पुलिस की कई टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और वहां का निरीक्षण किया। मौके पर काफी खून भी बिखरा हुआ था। पुलिस ने घटनास्थल की तत्काल बैरिकेटिंग की। वहीं घटनास्थल पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने शव को सफीदों के नागरिक अस्पताल में रखवाया। शहर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पाकर वह घटनास्थल पर पहुंचे थे तो एक व्यक्ति की गोलियां लगने से मृत्यु हुई मिली। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। एफएसएल टीम की सहायता से साक्ष्यों को जुटाया गया है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident : देर शाम को डिकाडला रोड पर एक सीड्स…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Crime News : पानीपत शहर की जगजीवन राम कॉलोनी स्थित…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Singh Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी…
श्री विश्वकर्मा पांचाल सभा एवं अन्य संगठनों द्वारा किया गया स्वागत India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा की संस्कृति की दिव्यता और भव्यता को उजागर कर रहा युवा महोत्सव : गौरव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Six Year Old Girl Murdered : पंचकूला जिला के गांव…