होम / Murder in Kurukshetra : कुछ माह पहले ही लौटा था विदेश से और अब उतार दिया मौत के घाट

Murder in Kurukshetra : कुछ माह पहले ही लौटा था विदेश से और अब उतार दिया मौत के घाट

• LAST UPDATED : October 1, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Murder in Kurukshetra: हरियाणा में आए दिन अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। कोई दिन ऐसा नहीं रहता जब आपराधिक मामला सामनेे न आता हो। ताजा मामले में कुरुक्षेत्र के पिहोवा स्थित संधू फार्म पर सो रहे व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इस वारदात को घर में दीवार फांदकर घुसे लोगों ने अंजाम दिया। वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

Murder in Kurukshetra : यह हुई मृतक की पहचान

मृतक की पहचान मस्तान सिंह (35) के रूप में हुई जो करीब 18 साल से विदेश में रह रहा था और मार्च में ही जर्मनी से वापस आया था लेकिन उसे क्या मालूम था कि इसी माटी में उसका खून कर दिया जाएगा। बता यह भी दें कि मस्तान सिंह के पिता बीमारी के चलते चंडीगढ़ में उपचाराधीन हैं, जिसके चलते वह विदेश से आया था। बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद 5 यूरो में सोने की चेन और साथ ही सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

Sonipat News : हादसा या हत्या, स्विफ्ट डिजायर कार में मिला अधजला शव, जांच में जुटी पुलिस

Assembly Election के मद्देनजर चेकिंग अभियान जारी : पानीपत से 1 करोड़ 97 लाख नकदी और 3500 लीटर अवैध शराब हुई जब्त

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT