HTML tutorial
होम / Murder in Kurukshetra : युवक को सरेआम चाकू व सुए से गोदकर उतारा मौत के घाट

Murder in Kurukshetra : युवक को सरेआम चाकू व सुए से गोदकर उतारा मौत के घाट

• LAST UPDATED : September 20, 2024
  • दिनदहाड़े हुई हत्या से फैली सनसनी, लोगों में दहशत का माहौल

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Murder in Kurukshetra : लाडवा रादौर मार्ग पर देवी मंदिर के पास एक युवक की चाकू व सुए से गोंदकर सरेआम हत्या करने का मामला सामने आया है। सरेराह हुई हत्या से लोगों में सनसनी फैल गई है। युवक की पहचान रॉबिन (23) निवासी खरींडवा शाहाबाद के रूप में हुई। सीआईए वन, टू व फॉरेंसिक टीम तथा थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। खबर लिखे जाने तक न तो आरोपियों की पहचान हो सकी और न हीं मामला दर्ज हुआ था।

Murder in Kurukshetra : बाइक सवार 3 युवकों ने किया हमला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक रोबिन अपनी महिला मित्र के साथ देवी मंदिर गेट के पास दीवार पर बैठा हुआ था कि थोड़ी ही देर बाद तीन युवक बाइक पर सवार होकर आए और उन्होंने पीछे से युवक पर हमला कर दिया। युवक आरोपियों से अपनी जान की भीख मांगता रहा लेकिन आरोपियों के सिर पर खून का भूत सवार था। आरोपी युवक को पीटते-पीटते मंदिर से बाहर ले गए जहां उसके सिर व अन्य जगहों से लगातार खून बह रहा था।

लगातार पीटते रहे आरोपी

आरोपी उसे लगातार पीटते हुए बाइक पर बीच में बिठाकर डेरा समालखा रोड की तरफ ले गए और कुछ देर बाद अधमरी अवस्था में मंदिर के बाहर सड़क पर छोड़कर फरार हो गए। राहगीरों व अन्य ने एंबुलेंस व डायल 112 पर घटना की सूचना पुलिस को दी। एंबुलेंस की सहायता से पीड़ित युवक को एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई।

जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे

डीएसपी रणधीर सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिली थी। सीआईए वन, टू, फॉरेंसिक टीम तथा थाना प्रभारी कुलदीप सिंह सहित कहीं टीमों ने मौके का मुआअना किया। आरोपियों की धरपकड़ के लिए सभी टीमें एक-दूसरे के सहयोग से काम कर रही हैं। जल्दी ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Haryana Gangwar: हरियाणा में एक और गैंगवार, जेल में बंद गैंगस्टर के भाई की हत्या, ठेके पर गोलियों से भूना

Faridabad Crime: खुदा के घर में भी नहीं रुक रही हैवानियत, मस्जिद के बाथरूम में किया कुछ ऐसा काम, 6 साल का बच्चा बना हवस का शिकार

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox