India News Haryana (इंडिया न्यूज), Murder In Rohtak : हरियाणा में निज रोज हत्या के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा कोई ही दिन होता है जब ऐसा मामला सामने न आता हो। रविवार रात भी रोहतक के गांव काहनौर में किसी ने एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वारदात के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। तड़के पौने चार बजे उसका शव गांव के पटवारखाने के पास मिला। फिलहाल कलानौर पुलिस वारदात की जांच पड़ताल कर रही है।
पुलिस के अनुसार सुबह उन्हें किसी ने सूचना दी कि गांव के युवक निहाल सिंह (22) का शव सड़क पर पटवारखाने के नजदीक पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि युवक का लहुलूहान अवस्था में शव था। उसकी गर्दन व छाती पर चाकू से कई वार किए गए थे। पुलिस ने शिनाख्त कर तुरंत परिवार के लोगों को सूचना दी। हत्या की जानकारी मिलते ही वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और शव को देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीजीआई के डेड हाउस में रखवाया है। परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस अब जांच में जुट गई है। अभी हत्यारोपियों के बारे में जानकारी हासिल नहीं हो पाई है।