होम / Murder in Rohtak : गोली मारकर व्यक्ति की हत्या, हाथ बंधे मिला शव

Murder in Rohtak : गोली मारकर व्यक्ति की हत्या, हाथ बंधे मिला शव

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : August 22, 2024
  • रोहतक सांपला में 334बी नेशनल हाईवे के साथ लगते खेत में मिला शव

  • हत्या के बाद दहशत का माहौल

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Murder in Rohtak : हरियाणा में दिन-प्रतिदिन अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। ऐसा कोई ही दिन होता होगा, जब कोई बड़े अपराध का समाचार न मिलता होगा। अब रोहतक में भी एक क्राइम का समाचार मिला है। जी हां, यहां रोहतक सांपला में 334बी नेशनल हाईवे के साथ लगते खेतों में व्यक्ति (35) का शव मिला।

शव के नजदीक गए तो मालूम हुआ कि उसके जिसके हाथ बंधे हुए थे और उसको गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया था। अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। घटना की सूचना पर सांपला थाना पुलिस व एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

Murder in Rohtak : मृतक के हाथ पर दिनेश लिखा मिला

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुलताना रोड पर खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। इस पर पुलिस तुरंत एक्शन में आई और मौकास्थल पर पहुंची और जब जांच-पड़ताल की तो युवक हाथ पर दिनेश लिखा हुआ है और दोनों हाथ बंधे हुए थे। जांच के लिए एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया और जब व्यक्ति के शव की जांच की गई तो युवक की गोली लगी मिली।

जल्द होगा पूरे मामले का खुलासा

सांपला थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह का मानना है कि युवक की पहले कहीं और जगह पर हत्या की गई है और बाद में यहां खेत में शव फेंका गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेजा गया है। जल्द पूरे मामले का खुलासा होगा।

यह भी पढ़ें : Assembly Elections : विधानसभा चुनाव में हर मतदाता करें अपनी भागीदारी सुनिश्चित : पंकज अग्रवाल

यह भी पढ़ें :Abhay Singh Chautala : भाजपा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रही

यह भी पढ़ें :Kumari Selja : विकास के नाम पर घोटालों की सरकार रही बीजेपी : सैलजा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT