सोनीपत/सन्नी मलिक/डेस्क सोनीपत में बदमाशों का खौफ इस कदर बढ़ चुका है कि वो दिन दहाड़े एक युवक को 16 गोलियां मारकर फरार हो जाते है और पुलिस बाद में लाठी पिटती रह जाती है ।हम बात कर रहे हैं सोनीपत के गांव छहतेरा की जहां, एक सर्विस स्टेशन पर 25 वर्षीय अनिल को बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर दिया। बदमाशों ने एक के बाद एक 16 गोलियां मारकर युवक को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं इससे पहले मृतक के पिता को भी बस में बैठे बैठे गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया था। इन दोनों हत्याओ में लॉरेन्स बिश्नोई गैंग का हाथ बताया जा रहा है।
25 साल के युवक पर बरसाई गोलियां
वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने मौके से 16 खोल बरामद किए।काइम ब्रांच की टीम ने सबसे पहले सीसीटीवी की डीवीआर को कब्जे में लिया।पूरी वारदात सर्विस स्टेशन में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है।जांच अधिकारी ने बताया कि अनिल गांव नाहरा का रहने वाला था।अनिल के पिता की भी हत्या हुई है।जिस मामले में अनिल मुख्य गवाह था।अनिल के पिता की हत्या का शक पवन उर्फ तोतला पर शक है।वो फिलहाल फरार चल रहा।पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
पिता की हत्या मामले में था मुख्य गवाह
वीओ-पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है।लेकिन सवाल है कि आखिर क्या इन बदमाशों को जरा भी कानून का खौफ नहीं।दिनदहाड़े अपराध को अंजाम देने वाले इन अपराधी को क्यों कानून से जरा भी डर नहीं लगता,हालंकि पुलिस जल्द इन आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा जरुर कर रही है।
मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…
करनाल-इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Renu Bala Gupta : नगर निगम चुनाव को लेकर…
झज्जर शहर के छावनी मोहल्ले में आयोजित सम्मान समारोह एवं रक्तदान और कार्यक्रम में पहुंचे…
रेलवे प्रशासन की गंभीर लापरवाही और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करता है दिल्ली हादसा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Delhi Railway Station Accident : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन…
कई दिन पहले व्यापारी के घर पर की थी फायरिंग कर फिरौती मांगी थी पुलिस…