India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Murder News : गांव करहंस में जन्मदिन की पार्टी में भाग लेने गए एक युवक की हत्या होने का मामला सामने आया है, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मिली जानकारी के अनुसार गांव करहंस निवासी इंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कोऑपरेटिव सोसाइटी से रिटायर्ड कर्मचारी है। उसका छोटा बेटा रविंद्र कुमार अविवाहित हैं। उसने बताया कि 25 नवंबर को शाम के समय उसका बेटा रविंद्र कुमार बाइक पर सवार होकर जयदीप नंबरदार के घर पर जन्मदिन की पार्टी में गया हुआ था।
सुबह के समय गांव के किसी व्यक्ति ने बताया कि आपका बेटा जौरासी रोड पर घायल अवस्था में पेड़ के पास पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही मैं व मेरा बेटा देवेंद्र मौके पर पहुंचे और देखा कि बेटे की बाइक पेड़ के पास पड़ी हुई है और बेटा पेड़ के पास घायल व बेहोश अवस्था में पड़ा हुआ था, जिसे उपचार के लिए पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रॉमा सेंटर एम्स दिल्ली रेफर कर दिया।
उसके बाद मैंने गांव में जाकर देखा तो मौके पर रोड पर काफी खून पड़ा हुआ और पीछे कच्चे रास्ते तक खून की बूंदें पड़ी हुई मिली व दो ईंट खून से सनी हुई अवस्था में दूसरी साइड खेत में पडी हुई मिली। 17 – 18 कदम आगे जाकर बाइक के गिरने के निशान मिले। पता चला कि मेरा बेटा एक दुकान पर सिगरेट पीने गया था और वापिस गांव की तरफ जा रहा था तो यह घटना घटित हुई। जहां पर बेटा पेड़ के पास मिला वहां पर पेड़ पर थोड़ा-सा खून लगा हुआ था। जब मैंने बेटे का फोन चेक किया तो उसके मोबाइल में जन्मदिन की पार्टी में कहासुनी हुई थी, जिसकी वीडियो उनके पास है।
जहां पर बाइक रोड पर गिरने के निशान पाए गए हैं वहां पर कोई खून का निशान नहीं है। मुझे शक है कि मेरे बेटे को किसी ने चोट मारकर घायल अवस्था में पेड़ के पास बैठाया है। जिसे जान से मारने की कोशिश की गई, जिसकी शिकायत पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की गई। इस संबंध में थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि आज सुबह के समय दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान घायल युवक की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस की ओर से शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि इससे पहले केस दर्ज कर लिया गया था जिसमें हत्या की धारा जोड़कर जांच शुरू कर दी।
Jind Road Accident : जींद जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में दो ने गंवाई जान, दस घायल
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Baisakhi Festival : प्रदेश के ऐसे श्रद्धालु व जत्थे जो कि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana News : अज्ञात व्यक्ति ने राजस्थान भाजपा का स्टेट सेक्रेटरी…
अपहरण की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन दिन का पुलिस रिमांड…
44 करोड़ की लागत से बने इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का करेंगे उद्घाटन 1.75 करोड़ की…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charkhi Dadri News : साइबर क्राइम और नशा मुक्ति को रोकने…
फतेहाबाद के जाखल इलाके के सरपंच के घर अज्ञात लोगों ने बरसाए पत्थर सीसीटीवी कैमरे…