पलवल/रिषि भारद्वाज
पलवल के गांव गन्नीकी में पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई, साथ ही सपपंच के बेटे और बहु पर तज धार हथियार से हमला किया गया बता दें बच्चों के झगड़ों को लेकर ये हमला किया गया,बता दें हमले में पूर्व सरपंच की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि मृतक के बेटे और बहु पर तेजधार हथियार के हमले से गंभीर रूप से घायल हुए हैं,घायल हुए बेटे को चिकित्सकों ने हाई सैंटर दिल्ली के लिए रेफर कर दिया, चांदहट थाना पुलिस ने मृतक के पुत्र की शिकायत पर दो माहिलाओं सहित 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पलवल डीएसपी यशपाल खटाना ने बताया कि गांव गन्नीकी निवासी ललित ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके 50 वर्षीय पिता केहर सिंह पूर्व सरपंच थे, 17 मार्च की शाम 7 बजे घर के बाहर शोर-शराबा होते हुए देखा तो गांव निवासी राजकुमार, तेज सिंह, जवाहर, विकास, त्रिवेणी और ज्योति अपने हाथों में कुल्हाड़ी, फरसा औऱ देशी कट्टा से लैस होकर झगड़ा कर रहे थे, आरोपी पीडि़त के पिता केहर सिंह और भाई साहिल के साथ झगड़ा कर रहे थे, उसी दौरान उक्त लोगों ने गोलियां चला दीं एक गोली पीडि़त के पिता केहर सिंह की छाती में लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई, एक गोली पीडि़त की तरफ चलाई लेकिन किसी को लगी नहीं, हमलावरों ने पीडि़त के 23 वर्षीय भाई साहिल और 18 वर्षीय भाभी पर भी तेजधार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया, ग्रामीणों की मदद से पीडि़त ने अपने पिता और भाई-भाभी को सिविल अस्पताल में दाखिल कराया, जहां चिकित्सकों ने पीडि़त के पिता केहर सिंह को मृत घोषित कर दिया, और भाई साहिल और भाभी मनीषा की गंभीर हालात देखते हुए हाई सैंटर के लिए रेफर कर दिया।
पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया, सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए गठित टीम दबिश दे रही है उनका कहना है आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हरियाणा में बढ़ता प्रदूषण राज्य सरकार के लिए एक चिंता का विषय बन गया है।…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Calcium Deficiency : हडि्डयों के कमजोर होने से जोड़ों में…
अखरोट का आकार देखने में तो दिमाग की तरह होता है लेकिन वो शरीर के…
राजस्थान के पुष्कर मेले की शान बना मुर्रा नस्ल का भैंसा अनमोल भैंसे की कीमत…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Major Road Accident in Kaithal : हरियाणा में धुंध लोगों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana School Closed: हरियाणा में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर…