होम / Murder of Juvenile: तीन दिन से गायब किशोर का सिर कुचलकर हत्या

Murder of Juvenile: तीन दिन से गायब किशोर का सिर कुचलकर हत्या

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 16, 2021
इंडिया न्यूज, फरीदाबाद :
Murder of Juvenile: डबुआ से 13 दिसंबर से गायब 14 वर्षीय किशोर का शव बृहस्पतिवार को पुलिस ने सूरजकुंड रोड पर खालसा गार्डन के पीछे झाडिय़ों से बरामद किया है।(Murder of Juvenile) किशोर का सिर कुचलकर हत्या की गई है। उसके हाथ-पैर भी बंधे मिले हैं।

पहले किशोर को हाथ-पैर बांधकर घटनास्थल पर ले जाया गया Murder of Juvenile

अनुमान है कि पहले किशोर को हाथ-पैर बांधकर घटनास्थल पर ले जाया गया। इसके बाद पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई। किशोर का नाम श्याम है। वह डबुआ कालोनी स्थित एक स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र था। किशोर के पिता लोकनाथ एक फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। 13 दिसंबर को उन्होंने डबुआ थाने में बेटे श्याम की गुमशुदगी की सूचना दी थी।

नाबालिग दोस्त परिवार सहित गायब Murder of Juvenile

पुलिस को बताया कि सुबह करीब 11 बजे श्याम का एक नाबालिग दोस्त उसे बुलाकर ले गया था। इसके बाद से श्याम का सुराग नहीं था। नाबालिग दोस्त का पिता दशरथ एनआइटी.1 में चाट की रेहड़ी लगाता है। श्याम दोस्त के साथ अक्सर रेहड़ी पर आता-जाता था। उसका नाबालिग दोस्त भी परिवार सहित गायब हो गया।

पुलिस ने एक आटो चालक को किया काबू Murder of Juvenile

पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच करते हुए डबुआ थाना पुलिस ने पर्वतीय कालोनी निवासी उपेंद्र नामक एक आटो चालक को गिरफ्तार किया। आखिरी बार श्याम आटो में बैठकर जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। उस आटो के नंबर से पुलिस उपेंद्र तक पहुंची।
पुलिस का कहना है कि आटो चालक उपेंद्र भी वारदात में शामिल है। उसके आटो में ही श्याम को ले जाया गया। उसकी निशानदेही पर ही श्याम का शव सूरजकुंड क्षेत्र से बरामद किया गया। आटो चालक ने बताया कि श्याम के नाबालिग दोस्त के पिता दशरथ ने हत्या की है।

हत्या कर शव खालसा गार्डन के पीछे फेंका Murder of Juvenile

उपेंद्र और दशरथ श्याम को आटो में लेकर गए थे। उसकी हत्या कर शव खालसा गार्डन के पीछे फेंक दिया। हत्या के बाद दशरथ ने खालसा गार्डन में आयोजित शादी समारोह में चाट की रेहड़ी भी लगाई थी।

क्या कहते है एसीपी Murder of Juvenile

एसीपी बडख़ल सुखबीर सिंह का कहना है कि अभी मुख्य आरोपी फरार हैं। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। मुख्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उनसे पूछताछ के बाद ही हत्या का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT