इशिका ठाकुर, India News (इंडिया न्यूज़), Murder of Wife and Childrens, चंडीगढ़ : हिसार के एक व्यक्ति द्वारा अपने ही 2 बच्चों और पत्नी की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। जी हां, मुंबई के ठाणे में छोटे भाई के पास दो बच्चों के साथ रह रही पत्नी ने जब घर आने से मना कर दिया तो यह बात अमित के दिल पर घर कर गई और इसके बाद अमित ने शराब के नशे में आकर बेटे के जन्मदिन पर ही बैट से वार कर बेटी खुशी (6) और बेटे अंकुश (8) की बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं, 24 वर्षीय पत्नी भावना पर चाकू से कई वार भी किए। वीरवार को हुई वारदात के बाद से आरोपी अमित फरार है।
जानकारी के मुताबिक हिसार के गांव खरड़ अलीपुर निवासी धर्मबीर के दोनों बेटे अमित और विकास मुंबई में अपने चाचा के पास रहते थे। अमित ने मुंबई की रहने वाली भावना के साथ शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद वह पत्नी भावना को लेकर गांव आ गया था। 2 बच्चों का पिता बन जाने के बाद वह नशा करने का आदी हो गया था और अक्सर झगड़ा होने लगा।
करीब दो साल पहले अमित का भाई विकास भावना और दोनों बच्चों को मुंबई के ठाणे में ले गया। अमित अपनी पत्नी और बच्चों को लेने के लिए मुंबई ठाणे पहुंचा तो उसने आने से साफ इन्कार कर दिया। 13 दिसंबर को अमित गांव से अपने बेटे अंकुश का जन्म दिन मनाने गया था। लेकिन वहां गुस्से में आकर अमित ने 2 बच्चों व पत्नी की हत्या कर दी जिस कारण हिसार के गांव सदमे में आ गया।
वहीं मुंबई से मिली जानकारी के अनुसार अमित ने भावना पर चाकू से कई वार और बच्चों के सिर पर क्रिकेट बैट से कई वार किए। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि अमित के दिल में पत्नी और बच्चों के प्रति कितनी नफरत थी।
यह भी पढ़ें : International Gita Mahotsav 2023 : राजस्थानी लोक नृत्य सहरिया स्वांग ने महोत्सव में छोड़ी अपनी छाप
यह भी पढ़ें : Haryana Pavilion in Gita Mahotsav : हरियाणा की कुम्हार कला को जीवंत कर रहा है हरियाणा पैवेलियन
नए साल की शुरुआत होते ही हरियाणा में एक अलग ही माहौल देखने को मिला।…
राजधानी लखनऊ से एक झंझोर कर रख देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल एक…
वैसे तो अक्सर लोग नए साल की शुरुआत पार्टियों से किया करते हैं। लेकिन हरियाणा…
2024 में हरियाणा में कुछ ऐसी चीजें हुईं जो इतिहास के पन्नों पर लिखीं जाएंगी।…
सोशल मीडिया पर लगातार कुछ न कुछ वायरल होता रहता है और वो वायरल वीडियो…
आज से नए साल का आगाज हो चुका है। लेकिन हरियाणा के कई जिलों में…