होम / Murder Or Suicide : संदिग्ध परिस्थितियों में तीसरी मंजिल से गिरकर विवाहिता की मौत

Murder Or Suicide : संदिग्ध परिस्थितियों में तीसरी मंजिल से गिरकर विवाहिता की मौत

• LAST UPDATED : November 2, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Murder Or Suicide : पानीपत जिला के राजापुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। इस मामले में जहां मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, ससुराल पक्ष का दावा है कि विवाहिता खुद छत से कूदी थी। वहीं इस घटना के बाद शहर के सिविल अस्पताल के शवगृह में दोनों पक्षों के बीच खासी बहस और हाथापाई भी हुई, हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।

Murder Or Suicide : ससुराल वालों की तरफ से प्रताड़ना जारी रही

मृतका राधा के चाचा जसपाल ने बताया कि ग्रेटर नोएडा, सेक्टर 2 पतवारी निवासी राधा और उसकी बहन रजनी की शादी 9 मार्च 2023 को पानीपत के फरीदपुर गांव के सगे भाइयों प्रदीप और कुलदीप से हुई थी।

शादी के बाद कुछ समय तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन बाद में दोनों बहनों को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। इस मामले में पहले भी पुलिस में शिकायतें भी दर्ज कराई गई थीं, जिन पर समझौते किए गए थे। राधा और रजनी, दोनों को एक-एक बेटा भी हुआ, पर ससुराल वालों की तरफ से प्रताड़ना जारी रही।

राधा और उसकी बहन रजनी के बीच किसी बात को लेकर हो गई थी कहासुनी

वहीं मामले को लेकर ससुराल पक्ष ने कहा कि राधा और उसकी बहन रजनी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद राधा ने खुद ही छत से छलांग लगा दी। ससुराल पक्ष का कहना है कि वे उसे अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। शुक्रवार शाम करीब 8:30 बजे पड़ोसियों से सूचना मिली कि राधा छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई है। परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने राधा को छत से फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, रजनी इस घटना के बाद बेसुध है और उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

Panipat Accident : फ्लाईओवर पर टेंपो ट्रैवलर की कैंटर से टक्कर, 1 की मौत व 8 गंभीर रूप से घायल

Pregnant Woman के साथ बड़ा हादसा..100 मीटर तक घसीटते ले गया ट्रक चालक, उसके बाद..

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT