होम / गला रेतकर बहन की हत्या की, आरोपी शख्स फरार

गला रेतकर बहन की हत्या की, आरोपी शख्स फरार

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : March 21, 2021

पलवल/रिषि भारद्वाज

पलवल के गांव बड़ौली में 12वीं कक्षा की छात्रा का तेज धारदार हथियार से गला रेंतकर हत्या कर दी गई, हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया जिसको भागते समय मृतिका छात्रा की मां ने देख लिया और उसकी पहचान कर ली गई, चांदहट थाना पुलिस ने मृतका की मां की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पलवल के गांव बड़ौली में उस समय सनसनी फैल गई जब 17 वर्षीय छात्रा को घर में घुसकर मौत के घाट उतार दिया गया, पुलिस जांच अधिकारी जीतराम के अनुसार गांव बड़ौली निवासी विधवा भतेरी देवी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी चार बेटी हैं, सबसे छोटी बेटी शिवानी कक्षा 12वीं में पढ़ती थी, गत 20 मार्च की रात 8 बजे पीडि़ता घर के बाहर दुकान पर बैठी हुई थी और उसकी बेटी शिवानी घर में मौजूद थी, उसी समय कुछ शोर सुनाई दिया पीडि़ता जब घर के अंदर गई तो देखा कि शिवानी लहुलुहान अवस्था में जमीन पर पड़ी हुई थी और उसका गला कटा हुआ था, घर में उसी समय पीडि़ता ने काले कपड़े पहने हुए एक युवक को भागते हुए देखा जो कि गांव निवासी सतवीर था, सतवीर रिश्ते में पीडि़ता के देवर का लडक़ा है और मृतका शिवानी का चचेरा भाई है, हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया, फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।